CG Transfer 2023: तहसीलदारों के हुए ताबड़तोड़ तबादले, आदेश जारी, चेक करें LIST
Chhattisgarh Tehsildar Transfer List 2023: बेहतर और सुचारू रूप से कार्य संपादित किए जाने के उद्देश्य कलेक्टर रायगढ़ द्वारा जिले में पदस्थ तहसीलदार नायब तहसीलदारों को अस्थाई तौर पर आगामी आदेश नवीन कार्यस्थल के लिए तबादला किया है।
Chhattisgarh Tehsildar Transfer List 2023: बेहतर और सुचारू रूप से कार्य संपादित किए जाने के उद्देश्य कलेक्टर रायगढ़ द्वारा जिले में पदस्थ तहसीलदार नायब तहसीलदारों को अस्थाई तौर पर आगामी आदेश नवीन कार्यस्थल के लिए तबादला किया है। जारी किए गए आदेश में अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से अपने कार्यस्थल में कार्य सेवा देने के लिए कहा गया है।
किसका कहां हुआ तबादला / Chhattisgarh Tehsildar Transfer List 2023
- तहसीलदार रिचा सिंह का तबादला करते हुए तहसीलदार तमनार बनाया गया है।
- तहसीलदार शिवकुमार डनसेना का तबादला कर उन्हें खरसिया तहसीलदार बनाया गया।
- नायब तहसीलदार श्रीमती नंदनी देवी वर्मा का स्थानांतरण करते हुए उन्हें तहसील रायगढ़ में पदस्थ किया गया।
- नायब तहसीलदार विकास जिंदल का तबादला करते हुए उन्हें प्रभारी तहसीलदार घरघोड़ा बनाया गया है।
- नायब तहसीलदार पुष्पेंद्र कुमार राज का तबादला करते हुए उन्हें प्रभारी तहसीलदार छाल बनाया गया है।
- नायब तहसीलदार उमेश्वर सिंह बाज को तहसीलदार के पद पदोन्नत करते हुए सरगुजा में पदस्थ कर दिया गया है। साथ ही उन्हें भार मुक्त भी कर दिया गया है।
- इसी तरह नायब तहसीलदार धरमजयगढ़ उज्जवल पांडे को उनके वर्तमान दायित्वों के साथ ही कापू तहसीलदार का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
- वही बताया गया है कि अनुविभागीय अधिकारी घरघोड़ा को तहसील कार्यालय तमनार के आहरण एवं संवितरण के सौपे गए दायित्व से मुक्त कर दिया गया है।
- तहसील कार्यालय घरघोड़ा में नियमित तहसीलदार नियुक्त होने तक तहसीलदार तमनार को आहरण एवं संवितरण का अधिकार दिया गया है।