Rajasthan PTET Counselling 2023: राजस्थान पीटीईटी सीट अलॉटमेट तिथि बदली, फटाफट से चेक करें UPDATE
PTET Counselling Result 2023 Rajasthan: राजस्थान के लाखो स्टूडेंट्स के लिए जरूरी सूचना सामने आ रही है।;
PTET Counselling Result 2023 Rajasthan: राजस्थान के लाखो स्टूडेंट्स के लिए जरूरी सूचना सामने आ रही है। Rajasthan PTET 4 वर्षीय प्री बीए / बीएससी बीएड कोर्स के लिए कॉलेज अलॉटमेंट आज 28 जुलाई को किया जाएगा और पीटीईटी 2 वर्षीय प्री बीएड के लिए कॉलेज अलॉटमेंट 30 जुलाई 2023 को होगा।
बता दें की पहले 2 वर्ष और चार वर्ष दोनों बीएड के लिए राजस्थान पीटीईटी काउंसलिंग का फर्स्ट राउंड सीट अलॉटमेंट रिजल्ट (Rajasthan PTET Counseling First Round Seat Allotment Result) 27 जुलाई को आना था लेकिन इसे टाल दिया गया।
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार जिन विद्यार्थियों को सीट अलॉट होगी, वह चार वर्षीय बीए बीएड बीएससी बीएड कोर्स में दाखिला ले सकेंगे। छात्रों को 2 अगस्त तक 22000 रुपये फीस जमा करानी होगी। तो वहीं 29 जुलाई से 3 अगस्त तक कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा।
विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन स्टूडेंट्स के एडमिशन के लिए उनके द्वारा चयनित ऑप्शन की प्राथमिकता को ध्यान में रखते हुए अभ्यर्थी के संकाय, विषय, श्रेणी, उप श्रेणी, परीक्षा प्राप्तांक, आदि के अनुसार उपलब्ध सीटों पर मेरिटके आधार पर बीएड कॉलेज का आवंटन किया गया है।
बता दें की किसी विद्यार्थी को कॉलेज आवंटित नहीं होने या उसके द्वारा प्रवेश नहीं लेने की स्थिति में 5000 रुपये की डिपोजित राशि उसके बैंक अकाउंट में सीधे ट्रांसफर होगी।
Rajasthan PTET Counselling 2023 Schedule / काउंसलिंग प्रक्रिया शेड्यूल
- 22000 रुपये बैंक/ ऑनलाइन/ ईमित्र से जमा करवाना 28 जुलाई से 2 अगस्त।
- सीट आवंटन के बाद कॉलेज में व्यक्तिगत रिपोर्टिंग 29 जुलाई 2023 से 3 अगस्त 2023
- कॉलेज रिपोर्टिंग के बाद अपवर्ड मूवमेंट के लिए आवेदन - 29 जुली से 3 अगस्त 2023
- अपवर्ड मूवमेंट के बाद कॉलेज आवंटन होगा- 8 अगस्त 2023
- अपवर्ड मूवमेंट के बाद कॉलेज में रिपोर्टिंग होगी- 9 अगस्त से 12 अगस्त 2023