Rajasthan ITI Result 2023 जारी, ऐसे करें चेक
Rajasthan ITI Result 2023 NCVT MIS ITI Result 2023 1st Year, 2nd Year Direct Link @ncvtmis.gov.in: राजस्थान के हजारो आईटीआई छात्रों के लिए बड़ी खबर है।;
Rajasthan ITI Result 2023 NCVT MIS ITI Result 2023 1st Year And 2nd Year Check Direct Link @ncvtmis.gov.in: राजस्थान के हजारो आईटीआई छात्रों के लिए बड़ी खबर है। बता दें की राजस्थान आईटीआई के सभी सेमेस्टर का परिणाम घोषित कर दिया गया है। छात्र कई समय से रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। जिसे रविवार को घोषित किया गया।
बता दें की नेशनल काउंसलिंग फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग (NCVT) के मैनेजमेंट सिस्टम द्वारा आईटीआई करने वाले विद्यार्थियों के रिजल्ट घोषित कर दिए गए हैं। उम्मीदवार NCVT की ऑफिसियल वेबसाइट @ncvtmis.gov.in पर जाकर इस चेक कर सकते हैं।
नेशनल काउंसलिंग फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग (NCVT) द्वारा आईटीआई फर्स्ट ईयर और आईटीआई सेकंड ईयर दोनों सेमेस्टर का रिजल्ट जारी किया गया है।
Rajasthan ITI Result 2023: ऐसे करें चेक
- Rajasthan ITI Result 2023 देखने के लिए NCVT की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं।
- NCVT की ऑफिसियल वेबसाइट ncvtmis.gov.in है।
- होम पेज खोलने के बाद आपको NCVT Result 2023 Check Link पर क्लिक करना होगा
- अब आपको ल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर, एग्जाम ईयर, डेट ऑफ बर्थ आदि का चुनाव करके सर्च बटन के ऑप्शन पर क्लिक करना है
- जैसे ही क्लिक करेंगे आप का परिणाम आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा
- बता दें की इस प्रकार सभी विद्यार्थी आईटीआई फर्स्ट सेमेस्टर और सेकंड सेमेस्टर दोनों का परिणाम जा सकते हैं