Rajasthan Barmer Bus Accident: ट्रेलर-बस की टक्कर के बाद लगी भीषण आग, 12 लोगो की मौत
Rajasthan Bus Accident: राजस्थान (Rajasthan) के बाड़मेर (Barmer) aमें जोधपुर नेशनल हाईवें (Jodhpur National Highway) में ट्रेलर-बस की भीषण भिड़त;
Rajasthan Bus Accident: बस और ट्रेलर की जबरदस्त भिड़ंत हो जाने से हादसें में 12 लोगो की मौत हो गई हैं तो कई लोग जल गए है। यह हादसा राजस्थान (Rajasthan) के बाड़मेर जिले (Barmer) के जोधपुर नेशनल हाईवे (Jodhpur National Highway) पर भांडियावास गांव में संस्कार स्कूल के पास हुआ है। आमने-सामने की टक्कर के बाद बस और ट्रेलर में आग लग गई। हादसा बुधवार की सुबह 11 बजे के आसपास हुआ है।इस हादसे में 40 लोग जल गए है और उन्हे पास के नाहटा राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, वही घायलों को जोधपुर रेफर कर दिया गया।
बुलाए गई कई दमकल गाड़िया
सूचना के बाद पचपदरा, बालोतरा और रिफाइनरी की फायर गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया था। तीन दमकलों ने आधे घंटे में दोनों वाहनों में लगी आग पर काबू पाया। हाइवे मार्ग मे आग लगे दोनों वाहन घूं-घूं कर जल रहे थे। उसकी लपटे दूर-दूर तक नजर आ रही थी। तो वही ब्लास्ट होने के कारण
मौके पर पहुचें अधिकारी
घटना की जानकारी मिलने के बाद जहां पचपदरा पुलिस मौके पर पहुंच गए, तो एसपी दीपक भार्गव और जिला कलेक्टर लोकबंधु,सम्भागीय आयुक्त डॉ. राजेश शर्मा, प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई सहित अन्य ने घटनास्थल पर पहुच कर जानकारी ली हैं। वही मुख्यमंत्री ने राहत-बचाव के लिए पुलिस-प्रशासन को निर्देश दिए है।