राज बब्बर को दो साल की सज़ा: 26 साल पहले एक पोलिंग ऑफिसर पर किया था हमला
Raj Babbar Arrested: राज बब्बर को दो साल की सज़ा हुई है, 1996 में उन्होंने एक चुनाव में ड्यूटी कर रहे पोलिंग ऑफिसर पर हमला कर दिया था, पुलिस के द्वारा राज बब्बर गिरफ्तार हो चुके हैं;
Raj Babbar Jailed For 2 Years: एक्टर और कांग्रेस राजनेता राज बब्बर को कोर्ट ने दो साल की सज़ा सुनाई है, लखनऊ कोर्ट ने कांग्रेस लीडर राज बब्बर को दो साल के लिए जेल की कैद में भेजने का आदेश दिया है। कोर्ट के अनुसार राज बब्बर तीन और मामलों के दोषी थे और दूसरों को अपने आधिकारिक कर्तव्यों का पालन करने से रोकने के लिए जानबूझकर किसी को नुकसान का काम कर रहे थे.
राज बब्बर को दो साल की जेल
Raj Babbar jailed for two years: राज बब्बर ने थिएटर से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी, इसके बाद उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा से पढाई की, साल 1980 में उनकी पहली फिल्म "इंसाफ का तराजू" रिलीज हुई थी. अब जिस पोलिंग ऑफिसर पर राज बब्बर ने 26 साल पहले हाथ उठाया था उन्हें लखनऊ कोर्ट ने अब इंसाफ दिया है. राज बब्बर को दो साल की जेल की सज़ा हुई है.
राज बब्बर को जेल क्यों हुई
Why Raj Babbar jailed: लखनऊ कोर्ट ने राज बब्बर को दो साल की सज़ा सुनाई है, दरअसल उनपर मारपीट करने का आरोप था. ये बात 1996 की है जब वो नए-नए राजनीति में आए थे और चुनाव आयोग के निर्देश पर ड्यूटी कर रहे पोलिंग ऑफिसर पर अपनी पावर का रौब झाड़ रहे थे. उन्होंने एक पोलिंग ऑफिसर को पीटा भी था. इसकी शिकायत वजीरगंज पुलिस स्टेशन में आज से 26 साल पहले दर्ज हुई थी. उस वक़्त बब्बर समाजवादी पार्टी के नेता थे.
राज बब्बर ने 1990 में समाजवादी पार्टी ज्वाइन की थी और 1994 में उन्हें राज्य सभा में जगह मिल गई थी. इस दौरान उन्होंने होम अफेयर्स, मिनिस्ट्री और सिविल जैसे पदों की जिम्मेदारी संभाली थी. साल 1999 में राज बब्बर ने बीजेपी के BS रावत को 1 लाख 10 हज़ार वोट से हरा दिया था. लेकिन 2008 में उन्होंने कांग्रेस ज्वाइन कर ली और 2014 से लेकर 2019 तक लोक सभा में बने रहे. और बाद में चुनाव हार गए.