रेलवे यहाँ बिछाएगा नई रेल लाइन, 20 सुरंगे, 24 बड़े पुल, 158 छोटे पुल, 32 रोड अंडर ब्रिज, देखे कही आपके एरिया का नाम तो नहीं...
New Railway line to Kohima: रेलवे नेटवर्क भारत के लिए हर दिन महत्वपूर्ण होता जा रहा है।;
New Railway line to Kohima: रेलवे नेटवर्क भारत के लिए हर दिन महत्वपूर्ण होता जा रहा है। आज देश के दुर्गम स्थानों में रेल नेटवर्क फैलाया जा रहा है। दुनिया का चौथा सबसे बड़ा नेटवर्क भारत में है। देश की ज्यादातर आबादी रेल में सफर करना सुरक्षित और सहज मान रही है। देश मे रेलवे नेटवर्क तेजी के साथ विकसित हो रहा है। उन स्थानों पर ट्रेन पहुंच रही है जहां के लोगों ने सपने में भी नहीं सोचा था कि हमारे यहां से 1 दिन ट्रेन गुजरेगी। पहाड़ी इलाकों से घिरे स्थान में भारतीय रेलवे के ट्रेनो की आवाज सुनाई पड़ने लगी है।
दुर्गम स्थानों पर शुरू है कार्य Dimapur-Kohima rail line route
अरुणाचल प्रदेश, असम व नागालैंड के बीच रेल कनेक्टिविटी लगातार काम चल रहा है। पता चल रहा है कि पहले चरण का काम भी पूरा हो चुका है। वही डिमापुर-कोहिमा न्यू ब्रॉडगेज रेल लाइन परियोजना पूरा करने की दिशा में तेजी के साथ काम हो रहा है। बताया गया है कि इसका पहला चरण पूरा भी हो चुका है।
विकसित होगा पर्यटन new rail line of kohima
देश के उत्तर पूर्व भाग में बढ़ती भारतीय रेल कनेक्टिविटी पर्यटन के दृष्टिकोण से बहुत महत्वपूर्ण है। कहने का मतलब यह कि यहां की प्राकृतिक छटा सभी लोगों को अपनी और आकर्षित करती है। उसके बाद रेलवे का व्यवस्थित निर्माण जिसमें छोटे बड़े पुल, सुरंग, नदी, झरने लोगों को अपनी और आकर्षित करेंगे। पर्यटन के लिए देश के उत्तर पूर्व भाग में अपार संभावनाएं देखी जा रही हैं। ऐसे में रेलवे द्वारा किया जा रहा है यह प्रयास अवश्य ही पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
जाने कहां चल रहा कौन सा निर्माण dimapur kohima new broad gauge rail line
जानकारी के अनुसार 82.50 किलोमीटर लंबी दीमापुर-कोहिमा रेल प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। इसकी अनुमानित लागत 6663 करोड़ रुपए बताई गई है। यहां यह भी कहा गया है कि नागालैंड की राजधानी कोहिमा 2026 में ट्रेन से जुड़ जाएगी।
डिमापुर-कोहिमा न्यू ब्रॉडगेज रेल लाइन परियोजना के माध्यम से नागालैंड को एक नया रेलवे स्टेशन और रेलवे लाइन मिल रहा है। इस रेलवे लाइन का काम 3 चरणों में पूरा होगा जिसका पहला चरण लगभग पूरा हो चुका है।
इसी तरह अरुणाचल प्रदेश में शोखुवी से नाहरलागुन और मेघालय में मेंदीपाथर तक ट्रेन सेवाशुरू की गई है। ज्ञात हो कि डोनी पोलो एक्सप्रेस असम के गुवाहाटी और अरुणाचल प्रदेश के नाहरलागुन से शोखुवि तक चलने लगी।
बनेंगे 20 सुरंग, 24 बड़े पुल और भी बहुत कुछ how to travel from dimapur to kohima | Indian Railways work on Dimapur-Kohima project
इस रेलवे रूट मे 20 छोटी-बड़ी सुरंगे, 24 बड़े तथा156 छोटे पुल बनेंगे। इन्हीं रूटों पर 31 किमी लंबाई की 21 सुरंगें भी भी बनाई जाएगी। जिसकी लंबाई 6.5 किलोमीटर बताई गई । इस लाइन में धनसिरी, धनसिरिपार, शोखुवी, मोलवोम, फेरिमा, पिफेमा, मेंगुजुमा और जुब्जा रेलवे स्टेशन बनाए जाएंगे।