Railway News: रेलवे ने एक ट्रेन की संचालन अवधि के साथ बढ़ाया स्टापेज, होली स्पेशल रेलगाड़ी भी दौड़ेगी
Railway News: रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए एक ट्रेन के संचालन अवधि को आगे बढ़ा दी गई है। इसके साथ ही होली स्पेशल ट्रेन भी चलाई जाएगी।;
Railway News: रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए एक ट्रेन के संचालन अवधि को आगे बढ़ा दी गई है। इसके साथ ही होली स्पेशल ट्रेन भी चलाई जाएगी। रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दादर-गोरखपुर-दादर के बीच सप्ताह में चार दिन चलने दिन वाली एक्सप्रेस ट्रेन की संचालन अवधि बढ़ाई गई है। अब यह ट्रेन 29 जून और 2 जुलाई तक चलाई जाएगी। इसके साथ ही इसका स्टापेज भी बढ़ा दिया गया है अब यह ट्रेन रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर भी रुकेगी।
दादर-गोरखपुर एक्सप्रेस की बढ़ी संचालन अवधि
रेलवे के अनुसार दादर-गोरखपुर-दादर एक्सप्रेस ट्रेन अब आगे भी दौड़ती रहेगी, जिससे यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी। गाड़ी संख्या 01027 दादर-गोरखपुर एक्सप्रेस 29 जून तक संचालित होती रहेगी। जबकि गाड़ी संख्या 01028 गोरखपुर-दादर एक्सप्रेस 3 जुलाई तक निर्धारित दिन और समय के अनुसार संचालित होती रहेगी। इसके पूर्व इन दोनों ट्रेनों का संचालन 28 फरवरी और 2 मार्च तक किया जाना था।
रानी कमलापति स्टेशन पर भी लेगी हाल्ट
दादर-गोरखपुर एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 01027 सप्ताह में चार दिन मंगलवार, गुरुवार, शनिवार एवं रविवार को दादर स्टेशन से चलती है। यह ट्रेन दोपहर 2.15 बजे अपने प्रारंभिक स्टेशन से रवाना होकर तड़के 4 बजे रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। वहीं गोरखपुर-दादर एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 01028 सप्ताह में सोमवार, मंगलवार, गुरुवार एवं शनिवार को सप्ताह में गोरखपुर स्टेशन से चलती है। जो दोपहर 2.25 बजे अपने प्रारंभिक स्टेशन से रवाना होकर अगले दिन दोपहर 1.45 बजे रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।
रानी कमलापति-दानापुर के बीच दौड़ेगी होली स्पेशल
होली पर्व को देखते हुए रेलवे द्वारा होली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेन रानी कमलापति-दानापुर-रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के बीच संचालित होगी। जो दो-दो ट्रिप लगाएंगी। यह ट्रेन नर्मदापुरम, इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर जबलपुर, सिहोरा रोड, कटनी, मैहर होते हुए जाएगी। होली त्योहार के अवसर पर यह ट्रेन संचालित किए जाने से यात्रियों को यात्रा के दौरान सुविधा मिल सकेगी।
इन तारीखों को चलेगी होली स्पेशल
भोपाल रेल मंडल के अधिकारियों ने बताया कि होली त्योहार के मद्देनजर रानी कमलापति-दानापुर-रानी कमलापति होली स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। रानी कमलापति-दानापुर स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन गाड़ी संख्या 02155 को 5 मार्च और 12 मार्च को रानी कमलापति स्टेशन से दोपहर 2.20 बजे रवाना होगी। जो अगले दिन सुबह 8.45 बजे दानापुर रेलवे स्टेशन पहुंच जाएगी। वहीं दानापुर-रानी कमलापति सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का संचालन 6 मार्च और 13 मार्च को किया जाएगा। यह ट्रेन दानापुर स्टेशन से सुबह 11.30 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 5.50 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंच जाएगी।