"20 लाख का आंकड़ा पार, गायब है मोदी सरकार" राहुल गाँधी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना
"20 लाख का आंकड़ा पार, गायब है मोदी सरकार" राहुल गाँधी ने मोदी सरकार पर साधा निशानानई दिल्ली: देश में लगातार बढ़
"20 लाख का आंकड़ा पार, गायब है मोदी सरकार" राहुल गाँधी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना
नई दिल्ली: देश में लगातार बढ़ रहे कोरोनावायरस (Coronavirus) के आंकड़ों को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने केंद्र की मोदी सरकार पर तंज कसा है. गुरुवार को देश में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों का आकड़ा 20 लाख के पार पहुंच गया.
भारत में बड़ा हादसा: रनवे पर उतरते वक्त फिसला विमान, दो टुकड़ों में बंटा, 191 लोग थे सवार
इसी को लेकर राहुल गांधी ने अपने ट्विटर तरकश से निकाले तीरों के जरिए आज एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. कांग्रेस नेता ने लिखा, "20 लाख का आंकड़ा पार, गायब है मोदी सरकार" इस ट्वीट के साथ ही राहुल गांधी ने अपने पुराने ट्वीट को भी साझा किया जो उन्होंने 17 जुलाई को किया था जब देश में कोरोना मरीजों को संख्या ने 10 लाख का आंकड़ा पार किया था.
केरल: भूस्खलन के बाद 14 की मौत,52 लापता
20 लाख का आँकड़ा पार, ग़ायब है मोदी सरकार। https://t.co/xR9blQledY
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 7, 2020