राहुल गांधी ने कहा मैंने Rahul Gandhi को मार दिया, वो गया

Rahul Gandhi said I killed Rahul Gandhi: राहुल गांधी ने कहा कि राहुल गांधी मेरे मन में ही नहीं है वो बीजेपी के दिमाग में है;

Update: 2023-01-09 10:38 GMT

Rahul Gandhi said I killed Rahul Gandhi: राहुल गांधी को राहुल गांधी ने मार दिया, राहुल गांधी अब नहीं है. वो गया, गया वो, राहुल गांधी अब मेरे मन में ही नहीं है, राहुल गांधी बीजेपी के दिमाग में है. ये बात खुद राहुल गांधी ने Bharat Jodo Yatra के दौरान एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही. राहुल गांधी ने ऐसा क्यों कहा वो ये बात न तो प्रश्न पूछने वाले पत्रकार को समझा पाए और शायद खुद भी नहीं समझ पाए की आखिर उन्होंने ऐसा कहा क्यों? 

Full View

मैंने राहुल गांधी को मार दिया 

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा यूपी से होते हुए हरियाणा पहुंच गई है. करियाना के कुरुक्षेत्र में उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। पत्रकार सवाल करते रहे और राहुल उत्तर देते थे. तभी एक रिपोर्टर ने राहुल से पूछा- '' ये यात्रा राहुल गांधी की इमेज बदलने में कितनी कामियाब रही है? चर्चा ये भी है कि इसे बड़ी उपलब्धि व्यक्तिगत तौर पर देखते हैं'' अब इसके जवाब में राहुल गांधी ने क्या कहा वो पढ़िए 

राहुल गांधी आपके दिमाग में है, मैंने मार दिया उसको! वो है ही नहीं। मेरे माइंड में वो है ही नहीं। गया वो, गया.... जिस व्यक्ति को आप देख रहे हो वो राहुल गांधी नहीं है. वो आपको दिख रहा है. बात नहीं समझे आप, हिंदू धर्म को पढ़ो थोड़ा। शिवजी को पढ़ो समझ आ जाएगी बात. आप हैरान मत हो...हैरान मत हो... राहुल गांधी आपके दिमाग में है. मेरे दिमाग में है ही नहीं। राहुल गांधी बीजेपी के दिमाग में है. मेरे दिमाग में है ही नहीं। इसका मतलब हैरान क्यों लग रहे हो आप? इमेज का मुझे कुछ लेना देना ही नहीं है. इमेज में मुझे कुछ इंटरेस्ट नहीं है. जो इमेज आप रखना चाहते हो रख दो. अच्छी रखनी है रख दो, ख़राब रखनी है रख दो. वो आपका है मेरा नहीं है. कोई फर्क नहीं पड़ता मुझे। मुझे अपना काम करना है. 

राहुल गांधी की बात आपको समझ में आई हो तो कमेंट करके बताइए 

Similar News