Bharat Jodo Yatra में शामिल हुआ Rahul Gandhi 2.0, लोग असली राहुल समझकर सेल्फी लेने लगे

Rahul Gandhi Duplicate In Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी का हमशक्ल भारत जोड़ो यात्रा में आया तो लोग कन्फ्यूज हो गए;

Update: 2023-01-05 11:33 GMT

Rahul Gandhi Look A Like Joins BJD: भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) कश्मीर के रास्ते चल पड़ी है. लेकिन इस बार इस यात्रा में एक नहीं बल्कि दो-दो राहुल गांधी हैं. एक वो जो असली वाले Rahul Gandhi हैं और दूसरा राहुल गांधी का हमशक्ल (Rahul Gandhi Duplicate). यूपी से निकलने के बाद भारत जोड़ो यात्रा में ऐसा ही एक मोड़ आया जब राहुल गांधी वाइट शर्ट में पैदल चलते दिखे, उनके आसपास न तो कोई गार्ड था ना ही पीछे वेनिटी वेन चल रही थी. राहुल गांधी के अगल-बगल 4-5 लोग चल रहे थे और हर आदमी उनकी सेल्फी ले रहा था. बाद में लोगों को मालूम हुआ कि अरे ये तो राहुल गांधी नहीं उनका डुप्लीकेट है!

भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी का हमशक्ल 

वही नाक नक्शा, वही बाल, वैसी ही वाइट शर्ट और वही स्वैग। लोग नकली राहुल गांधी को देखकर कन्फ्यूज हो गए. फ़ास्ट वाक कर रहे इस आदमी को लोगों ने राहुल गांधी समझ लिया। लोग सेल्फी के लिए दौड़ पड़े. मिडिया वाले इंटरव्यू लेने आए तो मिजाज भी गंभीर राजनेता की तरह हो गया. राहुल गांधी 2.0 ने बताया की वह भी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए जा रहा है. 

राहुल गांधी के हमशक्ल का वीडियो 

राहुल गांधी जैसा दिखने वाला बंदा कौन है? 

राहुल गांधी का जिसे लुक अ लाइक कहा जा रहा है यह भी कांग्रेस का एक सदस्य यानी कार्यकर्त्ता है. जो उत्तर प्रदेश का बाशिंदा है और इनका नाम फैज़ल चौधरी है. जब फैसल को लोगों ने भारत जोड़ो यात्रा में पैदल चलते देखा तो उन्हें लगा कि वो राहुल गांधी हैं.

Similar News