Punjab School Holiday: पंजाब में 26 अगस्त तक छुट्टियों का ऐलान, आदेश जारी
School Holiday In Punjab: देश के कई राज्यों में बारिश का कहर जारी है. ऐसे ही पंजाब राज्य में भी बारिश का दौर बढ़ता जा रहा है.;
Punjab School Holiday August 2023: देश के कई राज्यों में बारिश का कहर जारी है. ऐसे ही पंजाब राज्य में भी बारिश का दौर बढ़ता जा रहा है. पंजाब के कई इलाकों में आज भी बाढ़ के हालात बने हुए है. जारी आदेशों में कहा गया है की पंजाब में बारिश का दौर जारी है. कई जगह बाढ़ की स्थिति निर्मित हो गई है. लगातार बारिश के चलते जिला फिरोजपुर और श्री आनंदपुर साहिब के कुछ स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान कर दिया गया है।
Punjab 21 August 2023 School Holiday, Punjab 22 August 2023 School Holiday
संबंधित जारी आदेशों में कहा गया है कि भारी बारिश के चलते कई स्कूलों में पानी भर गया है. बीच रास्ते में पानी भर जाने के चलते बच्चो को आवागमन में परेशानियो का सामना करना पड़ सकता है. सड़को में बढ़ रहे पानी की वजह से स्कूल के पहुंच मार्ग का संपर्क टूट गया है. ऐसे में बच्चो के भविष्य और जानमाल की सुरक्षा को देखते हुए कुछ स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया गया है.
26 अगस्त तक बंद रहेंगे स्कूल Punjab 23 August 2023 School Holiday, Punjab 24 August 2023 School Holiday
जिला मैजिस्ट्रेट राजेश धीमान द्वारा जारी आदेशों के अनुसार जिला फिरोजपुर के कुछ स्कूलों में 19 से 26 अगस्त तक छुट्टियों का ऐलान किया गया है. किन इलाको में छुट्टी को लेकर ऐलान किया गया है. उनकी सूची जारी कर दी गई गई है.
19 अगस्त तक बंद रहें स्कूल Punjab 25 August 2023 School Holiday, Punjab 26 August 2023 School Holiday
जिला फिरोजपुर के कुछ स्कूलों में 19 से 26 अगस्त तक छुट्टियों का ऐलान किया गया है. इससे पहले पंजाब के 18 अगस्त को 29 स्कूल और आंगनवाड़ी को बंद करने का ऐलान किया गया था. वहीं पंजाब के कई जिलों की स्कूलों और आंगनवाड़ी सैंटरों में 19 अगस्त को भी छुट्टी का ऐलान किया गया है.