Punjab Bandh: 9 अगस्त के पंजाब बंद के आह्वान का विभिन्न संगठनों ने किया समर्थन, जानें मामला

Punjab Bandh 9 August 2023 School Holiday News Update: पंजाब से बड़ी खबर समाने आ रही है। बता दें की मणिपुर अत्याचार विरोधी एक्शन कमेटी की बैठक में देश में अलग-अलग जगहों पर हो रही हिंसा के विरोध में 9 अगस्त को पंजाब बंद के फैसले का समर्थन किया गया।;

Update: 2023-08-08 11:20 GMT

Punjab Bandh 9 August 2023 School Holiday News Update: पंजाब से बड़ी खबर समाने आ रही है। बता दें की मणिपुर अत्याचार विरोधी एक्शन कमेटी की बैठक में देश में अलग-अलग जगहों पर हो रही हिंसा के विरोध में 9 अगस्त को पंजाब बंद के फैसले का समर्थन किया गया। इस बैठक से जुडी जानकारी देते हुए मीडिया से बात करते हुए पास्टर दर्शन सिंह, रोबिन मसीह ने कहा कि मणिपुर की घटनाओं ने पूरे देश को शर्मसार किया है।

उन्होंने कहा की अकेले मणिपुर ही नहीं, देशभर में प्रतिदिन हिंसक घटनाएं हो रही हैं जिनको रोकने में केन्द्र सरकार नाकामयाब रही है। उनका कहना है की भाजपा सरकार अल्पसंख्यकों को दबाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा की देश भर में हो रही हिंसा के विरोध में इंसाफ पसंद संगठनों की ओर से 9 अगस्त को पंजाब बंद का ऐलान किया गया है।

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार इसका इस बैठक में विभिन्न संगठनों ने समर्थन किया है। बैठक के दौरान संविधान बचाओ देश बचाओ संघर्ष समिति भारत, नारी एकता जबर विरोधी फ्रंट, अंबेडकर मजदूर चेतना मंच पंजाब, संविधान बचाओ देश बचाओ, डॉ. अंबेडकर सभा, क्रांतिकारी पेंडू मजदूर यूनियन, बहुजन समाज पार्टी के नुमाइंदे उपस्थित थे।

Punjab School Holiday 9 August News Update

क्या कल स्कूल भी बंद रहेंगे?

बता दें की इस स्कूलों को बंद करने के काम सरकार का है न ही कोई भी पार्टी या संगठन का। पंजाब सरकार द्वारा स्कूलों को बंद करने की कोई भी ऑफिसियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है। तो वहीं पंजाब बंद की कॉल के चलते कई निजी स्कूलों ने अपने स्तर पर छुट्टी का ऐलान कर दिया है।

Tags:    

Similar News