CBSE Compartment Exam 2023: कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए प्रैक्टिकल व थ्योरी की डेट जारी, इन तारीखों को होंगे एग्जाम

CBSE Compartment Exam 2023: केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा सप्लीमेंट्री प्रैक्टिकल व थ्योरी एग्जाम की तिथियां जारी कर दी गई हैं। ऐसे में छात्रों को यह जान लेना आवश्यक है कि यह परीक्षाएं किन तारीखों को होंगी।

Update: 2023-06-28 10:46 GMT

CBSE Compartment Exam 2023: केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा सप्लीमेंट्री प्रैक्टिकल व थ्योरी एग्जाम Supplementary Practical and Theory Exam की तिथियां जारी कर दी गई हैं। ऐसे में छात्रों को यह जान लेना आवश्यक है कि यह परीक्षाएं किन तारीखों को होंगी। सीबीएसई कक्षा दसवीं और बारहवीं की कक्षाओं के लिए 6 जुलाई से 20 जुलाई 2023 तक प्रैक्टिकल एग्जाम आयोजित करेगा। इस परीक्षा में अप्लाई करने वाले छात्र ऑफिशियल पोर्टल पर जाकर परीक्षा तिथि की जांच कर सकते हैं।

CBSE Supplementary Exam Date: 

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक 6 जुलाई से 30 जुलाई तक प्रैक्टिकल परीक्षाओं Practical Exam का आयोजन किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक प्राइवेट उम्मीदवारों के लिए प्रैक्टिकल परीक्षाएं और थ्योरी परीक्षाएं तय परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाएंगी। जबकि नियमित छात्रों के लिए प्रैक्टिकल परीक्षाएं उनके स्कूलों में ही आयोजित कराई जाएंगी।

CBSE Compartment Exam 2023 Time Table:

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेण्ड्री एजुकेशन ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए कहा है कि कक्षा दसवीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा CBSE Class 10 Supplementary Exam 2023 का आयोजन 17 जुलाई से प्रारंभ होगा। यह परीक्षाएं 22 जुलाई 2023 को खत्म होंगी। जबकि CBSE Class 12 Supplementary Exam 2023 कक्षा 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षाएं 17 जुलाई से आयोजित की जाएंगी। कक्षा दसवीं और कक्षा बारहवीं दोनों के लिए एग्जाम सुबह प्रारंभ होंगी। निर्धारित किए गए समय के मुताबिक परीक्षाएं सुबह 10.30 बजे से प्रारंभ होकर दोपहर 1.30 बजे चलेंगी। सीबीएसई सप्लीमेंट्री एग्जाम से जुड़ी अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए छात्रों को सीबीएसई के ऑफिशियल पोर्टल पर विजिट करना होगा। एग्जाम में शामिल होने वाले समस्त छात्रों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का समय प्रदान किया जाएगा।

Tags:    

Similar News