कथा करने पहुंचे धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को पुलिस ने IPC की धारा 149 के तहत नोटिस थमा दिया!

Police handed over notice under section 149 of IPC to Dhirendra Krishna Shastri: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर को पुलिस का नोटिस;

Update: 2023-05-08 09:29 GMT

बागेश्वर धाम वाले धीरेन्द्र शास्त्री को पुलिस का नोटिस: मध्य प्रदेश के बागेश्वर धाम के  पीठाधीश्वर और कथावाचक धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री को पुलिस ने नोटिस थमा दिया है. इस बार कार्रवाई महाराष्ट्र की ठाणे पुलिस ने लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ठाणे पुलिस ने धीरेन्द्र शाष्त्री को IPC की धारा 149 के तहत नोटिस जारी किया है. उनके खिलाफ पुलिस स्टेशन में वंचित बहुजन अघाड़ी और अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति की लिखित शिकायत की थी. कहा गया है की पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री यहां आकर विवादित बयान दे सकते हैं. 

दरअसल महाराष्ट्र के ठाणे में मौजूद अंबरनाथ प्राचीन शिव मंदिर में धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री राम कथा और हनुमान कथा करने के लिए पहुंचे थे. यह कार्यक्रम 7 मई से शुरू हुआ है जो तीन दिन तक चलेगा। लेकिन उनकी कथा शुरू होने  से पहले ही वंचित बहुजन अघाड़ी और अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति ने पुलिस को एक शिकायत पत्र दे दिया. जिसमे कहा गया कि कहीं ठाणे पहुंचकर धीरेन्द्र कृष्ण कोई विवादित बयान न देदें जिससे कानूनी व्यवस्था प्रभावित हो.  

मतलब धीरेंद्र  कृष्ण शास्त्री ने कोई विवादित बयान नहीं दिया,  लेकिन वो कोई विवादित बयान ना दें इसके लिए शिकायत हुई है. मतलब जुर्म करने से पहले ही उसकी शिकायत हो गई और ठाणे पुलिस ने इसी आधार पर पंडित धीरेन्द्र शास्त्री को IPC की धारा 149 के तहत नोटिस जारी कर दिया। 

ठाणे में आयोजित हुए पंडित धीरेन्द्र शास्त्री की कथा में पहले दिन ढाई लाख लोग पहुंचे थे. 8 मई को धीरेंद्र शास्त्री के इस कार्यक्रम में दिव्य दरबार लगाया जाएगा. इसके बाद 9 मई को हनुमंत कथा का आयोजन किया जाएगा. जानकारी के अनुसार इससे पहले 6 और 7 नवंबर, 2022 को ठाणे जिले के भिवंडी में दिव्य दरबार आयोजित किया गया था. उस वक्त एक उद्योगपति रुद्र प्रताप त्रिपाठी ने बागेश्वर धाम का मंदिर और आश्रम बनाने का निर्णय लिया था. 



Tags:    

Similar News