National Gati Shakti Master Plan: पीएम मोदी ने देश की गति को शक्ति देने वाले मास्टर प्लान की शुरुआत की, जानिए ख़ास बातें

National Gati Shakti Master Plan: पीएम नरेंद्र मोदी ने आज 'प्रधानमंत्री गति शक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान' की शुरुआत की है.

Update: 2021-10-13 06:58 GMT

PM Narendra Modi inaugurates PM GatiShakti-National Master Plan

National Gati Shakti Master Plan: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज आर्थिक क्षेत्रों से बहुस्तरीय संपर्क के लिए 'प्रधानमंत्री गति शक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान' की शुरुआत की है. PM National Gati Shakti Master Plan एक डिजिटल मंच होगा, जो रेल, सड़क सहित 16 मंत्रालयों को जोड़कर रखेगा. 

पीएम गति शक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि यह नेशनल मास्टरप्लान 21वीं सदी के भारत को गति शक्ति प्रदान करेगा. 

भारत की बुनियाद रच रहें हैं : प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री गति शक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान (PM GatiShakti-National Master Plan) की शुरुआत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि "आत्मनिर्भर भारत के संकल्प के साथ हम अगले 25 वर्षों के लिए भारत की बुनियाद रच रहे हैं. पीएम गतिशक्ति नेशनल मास्टर प्लान, भारत के इसी आत्मबल को, आत्मविश्वास को, आत्मनिर्भरता के संकल्प तक ले जाने वाला है. ये नेशनल मास्टरप्लान 21वीं सदी के भारत को गतिशक्ति देगा."


उन्होंने कार्यक्रम में आगे कहा कि, "आज दुर्गाष्टमी है. पूरे देश में आज शक्ति स्वरूपा का पूजन हो रहा है. शक्ति की उपासना के इस पुण्य अवसर पर देश की प्रगति की गति को भी शक्ति देने का शुभ कार्य हो रहा है."

जानिए National Gati Shakti Master Plan Scheme के बारे में

  • गति शक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान (National Gati Shakti Master Plan) का मकसद बुनियादी ढांचा संपर्क परियोजनाओं की एकीकृत योजना बनाना और समन्वित कार्यान्वयन को बढ़ावा देना है.
  • रेल, सड़क समेत 16 मंत्रालयों और विभागों ने उन सभी परियोजनाओं को GIS मोड में डाल दिया है, जिन्हें 2024-25 तक पूरा किया जाना है.
  • गति शक्ति (Gati Shakti) हमारे देश के लिए एक राष्ट्रीय अवसंरचना मास्टर प्लान होगा, जो समग्र बुनियादी ढांचे की नींव रखेगा.

प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के गति शक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान की शुरुआत के दौरान सभी विभागों के केंद्रीय मंत्री, राज्यों के मुख्यमंत्री एवं अधिकारी वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिए जुड़े रहें. 

Tags:    

Similar News