PM Modi's Family Tree: पीएम मोदी के परिवार में कितने लोग हैं? कौन क्या करता है?
Heeraben Modi;s Family Tree: पीएम मोदी का पूरा परिवार काफी बड़ा है. 30 दिसंबर 2022 को उनके फैमिली ट्री की जड़ यानी पीएम मोदी की माता का निधन हो गया;
PM Modi's Family Tree: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी का 30 दिसंबर के दिन स्वर्गवास हो गया. उनके अंतिम दर्शन के लिए उनके सभी बच्चे और नाती-पोते मौजूद रहे. पीएम मोदी कई साल बाद अपने पूरे परिवार से मिले। लेकिन पूरे परिवार को ऐसे दुःख के माहौल में मिलना लिखा होगा ये किसी ने सोचा नहीं था. पीएम मोदी अपने भाई-बहनों से मिले लेकिन कोई बात नहीं हुई. देश के आधे लोगों को पीएम मोदी के छोटे भाई प्रह्लाद मोदी के बारे में तब पता चला जब उनका कार एक्सीडेंट हो गया. मगर दामोदर दास मोदी और हीराबेन पटेल की कुल 6 संताने हैं. जिनमे पीएम मोदी तीसरे नंबर के हैं. आइये प्रधानमंत्री मोदी के फैमिली ट्री के बारे में जानते हैं.
पीएम मोदी के परिवार में कितने लोग हैं
पीएम मोदी के पिता दामोदरदास मूलचंद मोदी और माता हीराबेन मोदी की कुल 6 संताने हैं. नरेंद्र मोदी 6 भाई बहनों में तीसरे नंबर की संतान हैं. पीएम मोदी के ऊपर दो बड़े भाई सोमभाई मोदी (Sombhai Modi) और अमृतभाई मोदी (Amrutbhai Modi) हैं. जबकि प्रह्लाद मोदी (Prahlad Modi) और पंकज मोदी (Pankaj Modi) उनसे छोटे हैं. नरेंद्र मोदी की एक बहन भी हैं जिनका नाम बसंतीबेन मोदी (Vasantiben Modi) है. भले ही मोदी परिवार का एक सदस्य देश का प्रधानमंत्री है फिर भी उनका परिवार एक मिडल क्लास लाइफ जीता है. यहां तक की हीराबेन मोदी ने भी आधा जीवन गरीबी और बाकी का जीवन सादगी से बिताया है.
पीएम मोदी के भाई क्या करते हैं
सोमभाई मोदी- पीएम मोदी के सबसे बड़े भाई सोमनाथ मोदी, वडनगर में एक वृद्धाश्रम संचालित करते हैं. सोमनाथ मोदी ने नरेंद्र मोदी के साथ अपने रिश्ते की बात करते हुए कहा था- मेरे और प्रधानमंत्री मोदी के बीच एक स्क्रीन है. आप वो स्क्रीन नहीं देख सकते लेकिन मैं देख सकता हूं. मैं नरेंद्र मोदी का भाई हूं लेकिन प्रधानमंत्री का भाई नहीं हूं. प्रधानमंत्री मोदी के लिए मैं सिर्फ भारत के 125 करोड़ लोगों में से एक हूं, जो सभी उनके भाई-बहन हैं
अमृतभाई मोदी- अमृतभाई मोदी की उम्र 75 पार हो चुकी है. जब 2005 में मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब अमृतभाई मोदी प्राइवेट कंपनी में 5000 रुपए की जॉब करते थे. अब वह रिटायर हो चुके हैं और अहमदाबाद में अपने बेटे और बहु के साथ 4 कमरे के घर में रहते हैं.
अमृतभाई मोदी के बेटे संजय मोदी की एक पुर्जों की दुकान है, संजय पीएम मोदी के भतीजे हैं लेकिन वह गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए उनसे सिर्फ दो बार मिले हैं. आखिरी बार तब जब पीएम मोदी प्रधानमंत्री बने थे
प्रह्लाद मोदी- प्रह्लाद मोदी एक दुकान का संचालन करते हैं और गुजरात स्टेट फेयर प्राइज़ ऑनर्स असोसिएशन के अध्यक्ष हैं. जब मोदी मुख्यमंत्री थे तब प्रह्लाद मोदी उनकी आलोचना भी करते थे.
बसंतीबेन मोदी- बसंतीबेन पीएम मोदी की एकलौती बहन हैं. वह ग्रहणी हैं और उनके पति हंसमुख लाल LIC में काम करते थे. बसंतीबेन मोदी के भाई देश के प्रधानमंत्री हैं मगर वो अभी भी सामान्य जीवन जीती हैं.
पंकज मोदी- पंकज मोदी पीएम मोदी के सबसे छोटे भाई हैं. वह गांधीनगर में रहते हैं. वह सुचना विभाग में काम करते थे और अब सेवानिवृत हो चुके हैं. हीराबेन मोदी अपने घर में पंकज के साथ रहती थीं. और इसी लिए पंकज अपने बड़े भाई से मिल पाते थे.