भारत की पहली वॉटर मेट्रो का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी, तिरुवनंतपुरम में डिजिटल साइंस पार्क भी शुरू होगा
PM Modi will inaugurate India's first water metro: देश की पहली वॉटर मेट्रो का 25 अप्रैल को उद्घाटन होगा
PM Modi will inaugurate India's first water metro: महानगरों में जिस तरह रैपिड ट्रांसपोर्टेशन के लिए मेट्रो चलती है ठीक वैसे ही अब वॉटर मेट्रो चलेगी। 25 अप्रैल को पीएम मोदी भारत की पहली वॉटर मेट्रो का उद्घाटन करेंगे। कोच्चि में वॉटर मेट्रो सर्विस की शुरुआत होने वाली है, इसी के साथ पीएम मोदी तिरुवनंतपुरम में डिजिटल साइंस पार्क का भी फीता काटेंगे
देश की पहली वॉटर मेट्रो
पोर्ट सिटी कोच्चि में वॉटर मेट्रो सर्विस 25 अप्रैल से शुरू होने वाली है. इसे 1,136.83 करोड़ रुपए की लागत में तैयार किया गया है. इस प्रोजेक्ट के तहत कोच्चि सिटी के करीब मौजूद 10 आइलैंड्स को जोड़ा जाएगा। लोगों को पानी में भी रैपिड वॉटर ट्रांसपोर्टेशन मिलेगा
केरल के सीएम पिनाराई विजयन ने कोच्चि वॉटर मेट्रो का वीडियो शेयर करते हुए इसे राज्य का ड्रीम प्रोजेक्ट बताया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा है कि यह राज्य के ट्रांसपोर्ट और टूरिज्म सेक्टर के लिए अच्छा समय लेकर आने वाला है
बता दें कि कोच्चि वॉटर मेट्रो प्रोजेक्ट में 78 इलेक्ट्रिक बोट्स और 38 टर्मिनल्स हैं. इस पूरे प्रोजेक्ट की लागत 1,136.83 करोड़ रुपए है। इस प्रोजेक्ट को गवर्नमेंट ऑफ केरल (GoK) और KfW ने फंड किया है।' KfW एक जर्मन फंडिंग एजेंसी है।
25 अप्रैल के दिन पीएम मोदी क्या-क्या करेंगे
24 अप्रैल को तो पीएम मोदी सबसे पहले मध्य प्रदेश के रीवा जिले में 7 हजार करोड़ से अधिक की लागत वाले जल जीवन मिशन और नहर प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे, इसके बाद खजुराहों लौटकर केरल के लिए रवाना हो जाएंगे। 24 को ही केरल, दादरा नगर हवेली और दमन एंड दीव का दौरा करेंगे। 25 अप्रेल को पीएम मोदी तिरुवनंतपुरम सेंट्रल स्टेशन पर तिरुवनंतपुरम और कासरगोड के बीच केरल की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके अलावा यहीं डिजिटल साइंस पार्क का उद्घाटन करेंगे