पीएम मोदी को मिली जान से मारने की धमकी: NIA को मिला धमकी भरा ई मेल
PM Modi received death threats: राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (NIA) की मुंबई ब्रांच ऑफिस के मेल में पीएम मोदी को जान से मारने की धमकी भेजी गई है;
PM Modi received death threats: भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी मिली है. राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (NIA) की मुंबई ब्रांच ऑफिस के मेल अड्रेस में किसी अज्ञात ईमेल आईडी से पीएम को मारने संबंधी धमकी भरा पत्र मिला है. जिसके बाद देश की सीक्रेट सर्विस एजेंसियों ने ईमेल की लोकेशन को ट्रेस करने के लिए जांच शुरू कर दी है. वहीं पीएम मोदी की सुरक्षा मुस्तैद कर दी गई है।
बता दें कि यह कोई पहला मौका नहीं है जब पीएम मोदी को जान से मारने की धमकी दी गई हो इससे पहले पिछले साल और उसके पहले भी मोदी को डेथ थ्रेट्स भेजे गए हैं. हालांकि इस बार ईमेल भेजने वाले ने सीधा राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी को मेल कर के पीएम को जान से मारने की धमकी दी है।
मेल में क्या लिखा है
मीडया रिपोर्ट्स के मुताबिक NIA को मिले ईमेल में भारत के प्राइम मिनिस्टर को मारने का पूरा प्लान बताया गया है. ऐसा कहा जा रहा है कि जिस पते से मेल भेजा गया है वो कई आतंकी सगठनों से ताल्लुख रखता है। इसके बाद NIA ने वह ईमेल देश की इंटेलिजेंस और सिक्योरिटी एजेंसीज को भेज दिया है. सुरक्षा एजेंसी अब इन्वेस्टीगेशन में जुट गई हैं. जिसने भी यह धमकी भरा मेल भेजा है उसकी तलाश बड़े पैमाने में शुरू हो चुकी है.
अब क्या होगा
जाँच एजेंसियां धमकी देने वाले का पता लगाने के लिए जुट गई हैं. ईमेल के जरिये उसकी लोकेशन को ट्रेस किया जा सकता है। ऐसे में देश की इंटेलिजेस एजेंसियां बहुत जल्द धमकी देने वाले का सोर्स पता कर सकती हैं. अगर मेल भेजने वाला देश में ही रहता तो उसका आसानी से पता चल जाएगा।