दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता हैं पीएम मोदी! US प्रेसिडेंट और ऑस्ट्रेलिया के पीएम Modi के सामने कम पॉपुलर हैं

PM Modi is the most popular leader of the world: पीएम मोदी की लोकप्रियता 78% है जबकि जो बाइडेन की 40%

Update: 2023-02-04 07:29 GMT

PM Modi is the most popular leader of the world: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता हैं. World's Most Popular Leader होने का ख़िताब उन्हें लगातार तीसरी बार मिला है. पूरी दुनिया में जितने देश हैं उनमे से अत्यघिक लोग पीएम मोदी को पसंद करते हैं. जबकि अमेरिकी प्रेसिडेंट जो बाइडेन (Joe Biden) को सिर्फ 40% लोग जानते हैं. पीएम मोदी का पॉपुलैरिटी पर्सेंटेज 78% है. 

मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता 

अमेरिकी डेटा इंटेलिजेंस फर्म 'द मॉर्निंग कंसल्ट' ('The Morning Consult') के सर्वे के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अप्रूवल रेटिंग में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और ब्रिटेन के PM ऋषि सुनक समेत दुनिया के 22 देशों के नेताओं को पीछे छोड़ दिया है। 

'The Morning Consult Survey के अनुसार पीएम मोदी ने अप्रूवल रेटिंग में 78% अंक हासिल किए हैं. जबकि दुसरे स्थान के सबसे लोकप्रिय नेता मैक्सिको के राष्ट्रपति लोपेज ओब्राडोर 68%, स्विट्ज़लैंड के राष्ट्रपति एलेन बेर्सेट 62%, ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथोनी अलबेंस 58%, ब्राजील के राष्ट्रपति 50% हैं. जबकि जो बाइडेन की पॉपुलैरिटी 40% है और उनका स्थान 7वां है. 

बीते तीन साल से पीएम मोदी टॉप में 

  • 2020 में पीएम मोदी को दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता का टाइटल मिला था. उन्हें 84% अंक मिले थे 
  • 2021 में भी पीएम मोदी 70% के साथ दुनिया के सबसे पॉपुलर लीडर थे 
  • जनवरी 2022 में भी 71% लोगों ने पीएम मोदी को अपना पसंदीदा नेता माना था 
  • मई 2022 में पीएम मोदी को चाहने वालों की संख्या 85% हो गई थी 
  • अगस्त 2022 में भी पीएम मोदी को 75% लोगों ने सबसे पसंदीदा नेता चुना था 


Similar News