PM Modi ने 2018 में ही No Confidence Motion भविष्यवाणी कर दी थी, वीडियो वायरल है

PM Modi No Confidence Motion Video: कांग्रेस ने 2018 में भी मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था, तब मोदी ने कहा था 2023 में भी आपको नो कॉन्फिडेंस मोशन लाने का मौका मिले

Update: 2023-07-26 06:57 GMT

PM Modi No Confidence Motion Prediction: बाकी राज्यों के मुद्दों को भूलकर कांग्रेस और उसका गठबंधन I.N.D.I.A सिर्फ मणिपुर के बारे में बहस करना चाहता है. जब सदन शुरू होती है तो विपक्षी दल हंगामा करने लगते हैं फिर कहते हैं कि चर्चा नहीं हो रही. अब न I.N.D.I.A ने मोदी सरकार के खिलाफ लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस पेश किया है. इधर सोशल मीडिया में पीएम मोदी की भविष्यवाणी का वीडियो छाया हुआ है जिसमे उन्होंने 2018 में ही 2023 में पेश होने वाले No Confidence Motion का प्रिडिक्शन कर दिया था. 

मोदी सरकार के खिलाफ नो कॉन्फिडेंस मोशन 

मानसून सत्र के पांचवे दिन विपक्ष के हंगामे के लोकसभा की कार्रवाई 15 मिनट के अंदर ही स्थगित कर दी गई. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जब बोलने लगे तो दोनों तरफ से हल्ला शुरू हो गया और अध्यक्ष ने दोपहर 12 बजे तक कार्रवाई को स्थगित कर दिया 

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने लोकसभा स्पीकर ऑफिस में मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया है. उधर बीआरएस सांसद नामा नागेश्वर राव ने भी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव दायर किया है. 

जाहिर है विपक्ष द्वारा लाए जा रहे अविश्वास प्रस्ताव से बीजेपी सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. क्योंकी जितनी लोकसभा सीटें NDA के पास हैं उसकी आधी भी विपक्षी दलों के पास नहीं है. विपक्ष का कहना है कि हम नो कॉन्फिडेंस मोशन इसी लिए ला रहे हैं क्योंकी यह पीएम मोदी को सदन में भाषण देने के लिए मजबूर करेगा और वो मणिपुर मुद्दे में चर्चा करेंगे 

अविश्वास प्रस्ताव को लेकर पीएम मोदी की भविष्यवाणी 

इससे पहले भी कांग्रेस ने 2018 की 20 जुलाई को मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था. तब सरकार के समर्थन में 325 वोट हुए थे और विपक्ष की तरफ से सरकार के खिलाफ सिर्फ 126 वोट मिले थे. तब पीएम मोदी ने अगले अविश्वास प्रस्ताव के लिए भविष्यवाणी की थी जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. 


20 जुलाई 2018 में पीएम मोदी ने कहा था- विपक्ष से कहना चाहता हूं की इतनी तैयारी करो कि 2023 में फिर से आपको अविश्वास प्रस्ताव लाने का मौका मिले, तब विपक्ष के नेता ने कहा- ये अहंकार है! ये अहंकार है! 

तो पीएम मोदी ने कहा- ये समर्पण भाव है, अहंकार का परिणाम है 400 से चालीस हो गए और सेवाभाव का परिणाम है कि हम 2 से यहां आकर बैठ गए.  




Tags:    

Similar News