PM Kisan Yojana Update: पीएम किसान योजना में बदलाव, अटक जाएगी किसानो की क़िस्त, मिली राशि भी लौटानी पड़ेगी
PM Kisan Yojana Update: पीएम किसान योजना में बदलाव, अटक जाएगी किसानो की क़िस्त, मिली राशि भी लौटानी पड़ेगी! Changes in PM Kisan Yojana, installments of farmers will get stuck, the amount received will also have to be returned
PM Kisan Samman Nidhi Yojana Latest Updates: पीएम किसान योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) केंद्र सरकार द्वारा किसानो के हित में शुरू की गई योजना है. इस योजना का लाभ करोड़ो किसान ले रहे है. हाल ही में PM Kisan Yojna के किसानो के लिए 8 बदलाव कर दिए हैं. केंद्र सरकार ने नोटिस जारी करते हुए लिखा है की जिस किसान ने फर्जी तरीके से क़िस्त के पैसे लिए है उन्हें सभी किस्तें लौटानी होंगी.
PM Kisan में हुए बदलाव
PM Kisan Samman Nidhi Yojana में 8 बदलाव हो चुके हैं. बता दे की किसानों के खाते (Farmers Accounts) में 10वीं किस्त पहुंच चुकी है. अब 11वीं किस्त का लाभ लेने के लिए कई दस्तावेजों का होना अनिवार्य कर दिया गया है. कुछ दिन पहले लाभार्थियों के लिए को e-KYC करना जरूरी कर दिया गया है.
ऐसे करें ऑनलाइन रकम वापस (How to get money back online)
- सबसे पहले https://pmkisan.gov.in/ पोर्टल पर जाएं.
- दायीं तरफ बने बॉक्स में सबसे नीचे आपको 'Refund Online' के विकल्प पर क्लिक करें.
- अब आपके सामने दो विकल्प खुलेंगे.
- इसमें पहला विकल्प- अगर आपने पीएम किसान का पैसा वापस कर दिया है तो पहले को चेक कर सब्मिट बटन पर क्लिक करें.
- इसके बाद आधार नंबर, मोबाइल नंबर या बैंक खाता नंबर डालें.
- अब इमेज टेक्स्ट टाइप करें और गेट डेटा पर क्लिक करें.
- इसमें अगर आप पात्र हैं तो 'You are not eligible for any refund Amount' का मैसेज आएगा अन्यथा रिफ्ड अमांट शो करेगा.