PM Kisan Samman Nidhi Yojna 2021-22: किसान सम्मान निधि पाने का सुनहरा अवसर, 30 सितंबर तक करें आवेदन

PM Kisan Samman Nidhi Yojna 2021-22: किसान सम्मान निधि पाने का सुनहरा अवसर है। किसान 30 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं।;

Update: 2021-09-14 14:49 GMT

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 

पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojna) का लाभ पाने के लिए एक बार फिर सरकार द्वारा रजिस्ट्रेशन (Registration) किया जा रहा है। इसके लिए 30 सितंबर तिथि निर्धारित की गई है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए किसान रजिस्ट्रेशन करवाकर 4000 रुपये इस वर्ष की दो किश्तों में प्राप्त कर सकते हैं। किसानो को कुछ जरूरी दस्तावेज (Documents) रजिस्ट्रेशन (Registration) के समय संलग्न करने होते हैं। आने वाले दिनों में चर्चा यह भी है कि किसान सम्मान निधि में बढ़ोतरी की जाएगी।

PM Kisan Samman Nidhi Yojna की हो चुकी किश्त जारी

पीएम किसान सम्मान निधि योजना वर्ष 2021-22 (PM Kisan Samman Nidhi Yojna) दूसरी किश्त जो अगस्त से नवंबर के बीच किस्त 2000 आती है वह जारी हो चुकी है के तहत देशभर में 12.14 करोड़ किसान परिवार जुड़े हैं। वही 30 नवंबर तक बचे हुए किसानों के खातों में पैसा पहुंचाया जाएगा।

आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितंबर 

PM Kisan Samman Nidhi Yojna 2021-22 Last Date: किसान सम्मान निधि के लिए एक बार पुनः रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। जिन किसानों ने पूर्व में किसी कारण से रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया था वह अब रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। अभी रजिस्ट्रेशन करा लेने से 4 हजार रुपए पाने के हकदार होंगे। उन्हे भी दो किस्तों का लाभ मिल जायेगा।

देने होगें दस्तावेज

PM Kisan Samman Nidhi Yojna Important Documents: पीएम किसान सम्मान निधि रजिस्ट्रेशन के दौरान किसानों को कुछ आवश्यक दस्तावेज देने होते हैं। जिसके आधार पर किसानो का रजिस्ट्रेशन किया जायेगा। इसके लिए बोटर आईडकार्ड (Voter Id Card) या आधार कार्ड (Adhaar Card) , भूमि स्वामित्व का प्रमाण जिसमें ऋण पुस्तिका, खसरा, बैंक का खाता नंबर वही भी आईएफएस कोड के साथ। रजिस्ट्रेशन  किसान स्वयं भी ऑनलाइन के माध्यम से पीएम किसान.गाभ.इन (PMKISAN.GOV.IN) पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

इन्हें नहीं मिलेगा 

वैसे तो केंद्र केंद्र सरकार देश के सभी किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ दे रही है। लेकिन कई ऐसे तबके हैं जिन्हें पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं मिल सकता। इसमें केंद्र व राज्य सरकार में 10,000 से अधिक पेंशन पाने वाले किसान, इनकम टैक्स भुगतान करने वाले किसान, डॉक्टर, सीए, वर्तमान या पूर्व मंत्री,जिला पंचायत अध्यक्ष, विधायक, लोकसभा और राज्यसभा सदस्य।

Tags:    

Similar News