PM Awas Yojana: पीएम आवास को लेकर बड़ा ऐलान, नया नियम लागू, करोड़ो लोगो के लिए इम्पोर्टेन्ट खबर
पीएम आवास योजना (PM Awas Yojana) को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया गया है.;
pm awas yojana, PM Awas Yojana new rule, pm awas allocatio: पीएम आवास योजना लाभार्थियों के लिए अमृत बनकर उबरी है. बता दे की हाल ही में पीएम आवास योजना को लेकर नया बदलाव हुआ है. जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री आवास में अगर आपका आवंटन हुआ है तो आप ये जान ले की ये मात्र 5 साल तक के लिए ही अनिवार्य रहता है. इसके बाद आवंटन निरस्त हो जाता है.
नियम में बदलाव
सरकार आपके 5 साल के रिकॉर्ड को देखेगी की आपने आवास का इस्तेमाल किया या नहीं। अगर आप इसमें रह रहे होंगे तभी आपको लीज दिया जायेगा. अन्यथा एग्रीमेंट को भी खत्म कर आपकी जमा राशि को भी वापस नहीं किया जायेगा। नए नियम के मुताबिक शहरी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए गए फ्लैट फ्री होल्ड नहीं होंगे. पांच साल बाद भी लोगों को लीज पर ही रहना होगा. इससे ये फायदा होगा कि जो लोग पीएम आवास योजना के तहत घर लेकर उसे किराये पर देते थे वो अब लगभग बंद हो जाएगा.
ये है नियम
यदि प्रधानमंत्री आवास के आवंटी की मौत हो जाती है तो नियम के अनुसार, परिवार के सदस्य को ही लीज हस्तांतरित होगी. किसी और परिवार के साथ केडीए कोई एग्रीमेंट नहीं करेगा. इस एग्रीमेंट के तहत आवंटियों को 5 साल तक आवासों का इस्तेमाल करना होगा. इसके बाद आवासों की लीज बहाल की जाएगी.