जयपुर पहुंचे पायलट, क्या नाकारा सचिन कांग्रेस के पायलट बनेंगे ?
जयपुर: कांग्रेस नेता सचिन पायलट के समर्थकों ने नारे लगाए और उनका राजस्थान लौटने पर स्वागत किया।उन्होंने कल दिल्ली में राहुल गांधी और;
जयपुर पहुंचे पायलट, क्या नाकारा सचिन कांग्रेस के पायलट बनेंगे ?
जयपुर: कांग्रेस नेता सचिन पायलट के समर्थकों ने नारे लगाए और उनका राजस्थान लौटने पर स्वागत किया।
उन्होंने कल दिल्ली में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मुलाकात की। उनके और पार्टी के कुछ विधायकों द्वारा उठाए गए मुद्दों के निवारण के लिए 3 सदस्यीय समिति का गठन किया गया है।
Corona Vaccine बनाने की रेस में बादशाह बना Russia, राष्ट्रपति Putin की बेटी को लगा पहला टीका
जब सचिन पायलट से पुछा गया की गेहलोत ने उन्हें निक्कमा और नाकारा कहा तो पायलट ने ये उत्तर दिया
ये वो वीडियो जिसमे गहलोत ने उन्हें निक्कमा और नाकारा कहा था#WATCH Sachin Pilot ne jis roop mein khel khela vo bahut durbhagyapurna hai. Kisiko yakeen nahi hota ki yeh vyakti aisa kar sakta hai...maasoom chehra, Hindi English par achchi command aur pure desh ki media ko impress kar rakha hai: Rajasthan CM pic.twitter.com/gv51qOe66n
— ANI (@ANI) July 20, 2020
"जो कहा गया मुझे दुख है उस बात का, जिस प्रकार के शब्दों का इस्तमाल किया गया।
मैंने उस समय भी प्रतिक्रिया नहीं दी थी, आज भी नहीं दूंगा। जिसने जो कहा भूल जाना चाहिए। दुख जरूर होता है, लेकिन राजनीति में संवाद का एक लेवल बनाए रखना चाहिए"।
सचिन पायलट ने दिल्ली में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा से मुलाकात की
कौन सा पद मिलेगा अब पायलट कोसचिन पायलट ने इस सवाल पर ये उत्तर दिया
मेरी पार्टी से कोई मांग नहीं रखी है। मैं एक कार्यकर्ता, एक MLA बनकर काम करता रहूंगा। मैं इस मिट्टी के लिए समर्पित हूं। राजस्थान के लोगों का मुझपर एहसान है, मैं काम करता रहूंगा।