PhonePe Update: फोन पे ने किया बड़ा ऐलान, मिनटों में दे रहा लाखो रूपए

PhonePe Update: फोन पे ने किया बड़ा ऐलान, मिनटों में दे रहा लाखो रूपए ! PhonePe made a big announcement, giving millions of rupees in minutes;

Update: 2022-04-16 17:29 GMT

PhonePe Update: फ़ोन पे देश का सबसे बड़ा डिजिटल पेमेंट ऐप है. जिसके माध्यम से मिनटों में ग्राहक पैसे को झटके में इधर से उधर कर सकते है. बता दे की हाल ही में फ़ोन पे ने ऐलान किया है की वो चुटकियो में अपने ग्राहकों को इंस्टेंट लोन (Instant Loan) देगा। वो भी किसी डॉक्यूमेंटेशन के बिना. हाल हीं में बड़ी UPI ऐप कंपनी PhonePe ने भी ग्राहकों के लिए यह सुविधा शुरू कर दी है.

PhonePe से अगर लोन प्राप्त करना चाहता हैं तो उसे इसकी पेरेंट कंपनी फ्लिपकार्ट (Flipkart) से लोन अप्रूव करवाना होगा. इसके साथ ही ग्राहक का सिबिल स्कोर 700 से ऊपर होना चाहिए और इसके साथ ही आपसे पास पैन कार्ड और आधार कार्ड भी होना चाहिए. 

PhonePe से लोन लेने की ये है प्रक्रिया

-फोन पे के जरिए लोन प्राप्त करने के लिए आपको Flipkart या PhonePe ऐप डाउनलोड करना होगा.

-यहां आपको अपना एक मोबाइल नंबर रजिस्टर करना होगा.

-इसके बाद आपको फ्लिपकार्ट पे लेटर ऑप्शन का चुनाव करना होगा.

-इसके बाद यहां आपसे सभी जरूरी जानकारी और दस्तावेज मांगे जाएंगे.

-फिर आपको Flipkart Pay Later पर अकाउंट Create करना होगा.

-इसके बाद आपसे सिबिल स्कोर की जानकारी मांगी जाएगी.

-750 से ऊपर सिबिल स्कोर होने पर आप आपको आसानी से लोन मिल जाएगा.

-एक बार My Money ऑप्शन पर क्लिक करें.

-आपके UPI अकाउंट में लोन की राशि को ट्रांसफर कर दिया जाएगा.

Tags:    

Similar News