PhonePe Se Loan Kaise Le In Hindi: मात्र 5 मिनट में मिलेगा फ़ोन पे से लोन, यहाँ जाने A TO Z...प्रक्रिया
How To Take Loan From PhonePe: आज के दौर में पैसो के लिए इधर उधर बहुत नहीं भटकना पड़ता है. बताते चले की डिजिटल दौर में हम घर बैठे 5 मिनट में लोन ले सकते है.;
PhonePe Se Loan Kaise Le In Hindi, PhonePe Se Loan Lene Ka Tarika, PhonePe Se Online Loan Kaise Le: आज के दौर में पैसो के लिए इधर उधर बहुत नहीं भटकना पड़ता है. बताते चले की डिजिटल दौर में हम घर बैठे 5 मिनट में लोन ले सकते है. PhonePe का इस्तेमाल देश की आधी जनता करती है. ऐसे में हम फ़ोन पे से बिजली का बिल, पानी का बिल, ऑनलाइन शॉपिंग हो या फिर ऐसे ही अनेकों पेमेंट्स सिर्फ एक क्लिक में सारे काम घर बैठे आसानी से हो जाते है. आज हम आपको बताते जा रहे है की कैसे PhonePe की मदद से आप मात्र 5 मिनट में लोन प्राप्त कर सकते है.
PhonePe Se Loan Lene Ke Liye Online Kaise Apply Kare, PhonePe Loan Offer In Hindi
वैसे फ़ोन पे की मदद से हम ज्यादातर एक दूसरे को पैसे भेजने में इस्तेमाल करते है. लेकिन आपको बताते चले की आप घर बैठे आसानी से लोन ले सकते है वो भी कही बिन चक्कर लगाए. इस ऐप की सहायता से आपको लोन तुरंत प्राप्त होगा.
जैसा की आप जानते है की phonepe एक डिजिटल माध्यम है. इसके माध्यम से आप घर बैठे अनेकों ट्रांजेक्शन कर सकते यह. बिना किसी दस्तावेज और कार्यालयों के चक्कर लगाए बिना आपकी आसानी से फ़ोन पे से लोन मिल सकता है. फ़ोन पे लोन आपको 84 दिनों तक बिना ब्याज के मिलेगा.
PhonePe Loan Kaise Milta Hai, PhonePe Loan Online Process In Hindi, PhonePe Loan Lene ke liye documents Kya Lagta Hai, PhonePe Loan Documents In Hindi, Phone Pe Loan Process in hindi
-आधार कार्ड, पैन कार्ड और सिविल स्कोर जो 700 से ज्यादा हो.
-सबसे पहले आप को प्लेस्टोर पर जाकर phone pe app को डाउनलोड करना होगा।
-इसके बाद इसमें अपना नंबर और अन्य जानकारियां भरनी होंगी और रजिस्ट्रेशन करना होगा।
-अब आप अपने बैंक खाते को यूपीआई आईडी से एप्प के साथ जोड़ दें या लिंक करें।
-इसके बाद आप में Flipkart App को भी डाउनलोड करें।
-इस एप्प पर भी अपना वही मोबाइल नंबर पंजीकृत करें जो आप का बैंक और फ़ोन पे अप्प पर पंजीकृत है।
-अब आप फ्लिपकार्ट खोलें और होम पेज पर Pay Later पर क्लिक करें और बाद में पूछी गयी जानकारी भरें और पंजीकरण पूरा करें।
-इसके बाद आप को अपने सभी जरुरी दस्तावेज उपलोड करने होंगे और फिर आप के सामने उपलब्ध राशि की सीमा प्राप्त हो जाएगी।