PGCIL Recruitment 2022: पीजीसीआईएल में निकली भर्ती, कौन से पद हैं खाली जान लें

पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (पीजीसीआईएल) ने विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है। जिनके लिए अभ्यर्थियों से आवेदन मंगाए गए हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 11 दिसम्बर निर्धारित की गई है।

Update: 2022-11-17 09:07 GMT

पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (पीजीसीआईएल) ने विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है। जिनके लिए अभ्यर्थियों से आवेदन मंगाए गए हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 11 दिसम्बर निर्धारित की गई है। पीजीसीआईएल में फील्ड इंजीनियर और फील्ड सुपरवाइजर के 800 पदों पर भर्ती की जानी है। यह भर्ती स्मार्ट प्री-पेड मीटरिंग वाले आरडीएसएम (रिवैम्प्ड डिस्ट्रियूशन सेक्टर रिफॉर्म स्कीम) में होगी। भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन के समय फील्ड इंजीनियर के लिए 400 रुपए व फील्ड सुपरवाइजर के लिए 300 रुपए फीस जमा करनी होगी।

पीजीसीआईएल ने किन पदों के लिए मंगाए आवेदन

पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने फील्ड इंजीनियर इलेक्ट्रिकल के लिए 50 पद, फील्ड इंजीनियर इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन के लिए 15 पद, फील्ड इंजीनियर आईटी के लिए 15 पद, फील्ड सुपरवाइजर इलेक्ट्रिकल के लिए 480 पदों के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन मंगाए हैं। जबकि फील्ड सुपरवाइजर इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड कम्युनिकेशन के लिए 240 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

पीजीसीआईएल में रिक्त पदों के लिए योग्यता

पीजीसीआईएल में जिन रिक्त पदों के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन मंगाए गए हैं उनमें अभ्यर्थियों की योग्यता के लिए कुछ मापदण्ड निर्धारित किए गए हैं। जिसमें फील्ड इंजीनियर के लिए संबंधित पदो ंके लिए फुल टाइम बीई या बीटेक होना अनिवार्य है। सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग, ईडब्ल्यूएस को बैचलर डिग्री कम से कम 55 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है। जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम अंकों की कोई शर्त नहीं है। उनके लिए केवल पास होना आवश्यक है। इसके साथ ही संबंधित कार्य में एक वर्ष का अनुभव होना चाहिए। जबकि फील्ड सुपरवाइजर पद के अभ्यर्थियों को संबंधित पदों के लिए फुल टाइम डिप्लोमा होना आवश्यक है। सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग, ईडब्ल्यूएस को कम से कम 55 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन होना जरूरी है। जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग के लिए न्यूनतम अंकों की कोई शर्त नहीं है। उन्हें केवल उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके अलावा संबंधित कार्य में एक साल का अनुभव अनिवार्य किया गया है। अभ्यर्थियों के आवेदन की प्रक्रिया 15 नवंबर से प्रारंभ कर दी गई है।

Tags:    

Similar News