पेट्रोल 118 रु के पार: महंगाई की आग के बीच बीजेपी नेताओं के पुराने वीडियो आपका मूड चिल कर देंगे
BJP नेताओं के पुराने वीडियो: जब बीजेपी सत्ता में नहीं थी तब मोदी से लेकर हर नेता महंगाई को लेकर खूब प्रदर्शन करते थे;
बीजेपी नेताओं के महंगाई वाले पुराने वीडियो: देश में महंगाई की आग दिन ब दिन बढ़ती जा रही है. मध्य प्रदेश में पेट्रोल की कीमत 118.42 रुपए के पार हो गई है. बीते 7 दिनों में 8 रुपए तक ईंधन महंगा हो गया है वहीं रसोई गैस सिलेंडर की कीमत भी आसमान छू रही है. ऐसे में कोंग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी केंद्र सरकार के खिलाफ महंगाई के मुद्दे को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. जबकी देशवासी उस वक़्त के वीडियो शेयर कर रहे हैं जब कांग्रेस सत्ता में थी और बीजेपी के नेता महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन (नौटंकी) कर रहे थे.
जाहिर है जो पेट्रोल के दाम आज हैं वो इतिहास में पहले कभी नहीं थे, LPG सिलेंडर भयंकर महंगा हुआ है. इस बात को नाकारा नहीं जा सकता कि बीजेपी के राज में देशवासियों को महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है। ऐसे में बढ़ती महंगाई की गर्मी के बीच हम उस बीजेपी नेताओं के उस वक़्त के कुछ वीडियो लेकर आए हैं जो आपका मूड चील कर देंगे।
वाह मोदी जी वाह... नरेंद्र मोदी का महंगाई वाला पुराना वीडियो
स्मृति ईरानी का महंगे सिलेंडर पेट्रोल वाला पुराना वीडियो
बीजेपी नेता का महंगाई वाला वीडियो
बीते एक सप्ताह में अबतक 8 रुपए तक ईंधन महंगा हो रहा है. आज देश में महंगाई चरम पर है लेकिन बीजेपी नेताओं के पुराने वीडियो जो दर्शातें हैं कि जब पार्टी सत्ता में नहीं थी तब कैसे नेता महंगाई के खिलाफ आवाज उठाते थे और आज जब महंगाई का विरोध करने वालों के पास सत्ता है तो वह खुद पहले से भी ज़्यादा महंगाई बढ़ा रहे हैं.