Pension Scheme: भारत सरकार की पेंशन योजना में पंजीयन शुरू, इन्हे मिलेगा लाभ
असंगठित मजदूरों के लिए सरकार ने पेंशन योजना शुरू की और इसका पंजीयन शुरू हो गया है;
नई दिल्ली। 60 वर्ष की उम्र के बाद मजदूरों को पैसे के लिए परेशान न होना पड़े, इसके लिए केन्द्र सरकार ने पेंशन योजना की शुरू की है। भारत सरकार असंगठित मजदूरों को पेंशन देने के लिए जो कार्य योजना बनाई है उसके तहत 18 से 40 वर्ष आयु के असंगठित मजदूरों अपना पंजीयन करा कर तय मापदण्डो के तहत पेशन का लाभ ले सकते है।
मंत्री ने दी जानकारी
एआईएनओ को पेंशन के संबंध में जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने दिल्ली में बताया कि इस योजना के तहत असंगठित क्षेत्र में कार्य करने वाले मजदूरों को 3000 रुपए पेंशन दी जाएगी। जिससे बढ़ती उम्र यानि की 60 वर्ष के बाद उन्हे पैसों के लिए पेरशान न होना पड़े।
ऑनलाइन हो रहा पंजीयन
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने बताया कि भारत सरकार के श्रम मंत्रालय के द्वारा आईकॉनिक वीक की शुरूआत की जा रही है, जिसके तहत एक स्कीम 'डोनेट ए पेंशन' शुरू की गई है। इसमें देश के असंगठित क्षेत्र में जो श्रमिक है उनके लिए ई-श्रम पंजीयन की शुरूआत हुई है।
इस तरह से मिलेगा लाभ
इस योजना के सबंध में बताया जा रहा है कि पेंशन को लेकर जो प्लान तैयार किया गया है उसके तहत असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले ऐसे 18-40 वर्ष के मजूदर अगर अपना पंजीयन कराते है तो तो वे 60 वर्ष की उम्र के बाद पेंशन के हकदार होगे। बताया जाता है कि पंजीयन कराने वाले वर्ष न्यूनतम 660 से 2400 रूपए तक जमा करने होगे और फिर उन्हे उम्र के हिसाब से 3,000 रूपए पेंशन मिलेगी।