Paytm Cashback Offer: पेटीएम का धमाका, सिर्फ 4 रूपए के खर्च में 100 का कैशबैक, जल्दी करे!

Paytm Cashback Offer: India vs West Indies ODI and T20 Matches में पेटीएम ने कैशबैक की घोषणा की है.;

Update: 2022-02-10 06:06 GMT

Paytm Share

Paytm Cashback Offer: पेटीएम देश की सबसे बड़ी डिजिटल कंपनी है. पेटीएम अपने ग्राहकों को खुश करने के लिए नए-नए ऑफर लेकर आती रहती है. एक बार फिर Paytm ने अपने ग्राहकों के लिए शानदार ऑफर लेकर आई है. जिसमे ग्राहकों को शानदार कैशबैक और गिफ्ट्स दिए जा रहे है. बता दे की Paytm ने घोषणा करते हुए कहा है की कंपनी 20 फरवरी 2022 तक ऑफर दे रही है. कंपनी इंडिया बनाम वेस्टइंडीज वनडे और टी20 मैचों के दौरान UPI Money Transfer  करने पर कैशबैक और अन्य गिफ्ट्स देने जा रही  है.  मैचों होने के समय में यूजर्स '4 ka 100 कैशबैक ऑफर' का लाभ उठा सकेंगे. 

यही नहीं Paytm ने अपने यूजर्स को बताया की वो Referral Program में हिस्सा लेकर Additional Cashback पा सकते हो. जब भी कोई यूजर दोस्तों और परिवार को UPI Money Transfer के लिए Paytm का उपयोग करने के लिए इनवाइट करता है, तो रेफरर और रेफरी दोनों को ₹100 का कैशबैक मिलता है.

यदि आप Paytm यूजर्स है तो आप पेटीएम ऐप का उपयोग करके Paytm UPI का Registration कर सकते हैं. बता दे की ये ऑफर पेटीएम अपने यूजर्स को जोड़े रहने के लिए लेकर आया है. खैर ये पहली बार नहीं है. इससे भी पहले पेटीएम ने कई तरह के ऑफर यूजर्स के लिए लेकर आए है. 

Tags:    

Similar News