Pandora Papers Leak: सचिन तेंदुलकर, अंबानी सहित पाक पीएम के ऊपर लगे गंभीर आरोप
इंटरनेशनल कंसोर्टियम ऑफ़ इनवेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट ने जब पेंडोरा पेपर्स की जानकारी डाली तब से हड़कंप मच गया है।
Pandora Papers Leak: रविवार को इंटरनेशनल कंसोर्टियम ऑफ़ इनवेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट के पैंडोरा पेपर्स पूरी दुनिया ने भूचाल मचा दिया है। आपको पनामा पेपर्स लीक का मामला तो याद ही होगा की कैसे दुनियाभर के अमीरजादों और नेताओं ने कैसे अपने ब्लैक मनी को सरकार और इंटरनेशनल कोर्ट से छुपा कर रखा। अब पेंडोरा पेपर्स में बड़े बड़े लोगों का नाम सामने आया है जिसमे क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का भी नाम सामने आया है।
क्या है Pandora Papers लीक
दुनिया के 117 देशों और 150 मीडिया संस्थानों के 600 से अधिक पत्रकारों द्वारा पेंडोरा पेपर्स को जारी किया गया है. पत्रकारों के इस समूह को इंटरनेशनल कंसोर्टियम ऑफ़ इनवेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट कहा जाता है। इन पेपर्स में दुनियाभर के अमीर लोगों का नाम सामने आया है। रिपोर्ट में प्रभावी और भ्रष्ट लोगो का भी नाम है. पेपर्स में ये बताया गया है कि इन लोगों ने कैसे हज़ारों अरब डालर की संपत्ति कैसे विदेशी बैंकों खतों इस्तेमाल किया है। इन पेपर्स में दुनिया भर की मशहूर हस्तियों के नाम सामने आये हैं जिनमे सचिन तेंदुलकर , अनिल अम्बानी और पाकिस्तान के प्रधान मंत्री इमरान खान भी फंसते नज़र आ रहे हैं।
पेपर्स में क्या है
पेंडोरा पेपर्स लीक की जानकारी को BBC और डी गार्जियन जैसे बड़े मीडिया हॉउस में प्रकाशित किया गया है। BBC की रिपोर्ट के अनुसार पेंडोरा पेपर्स के 64 लाख दस्तावेज सहित 30 तस्वीरें 10 लाख इमेल्स और 5 लाख से ज़्यादा स्प्रेडशीट मिली हैं। वहीं IIJ का कहना है की उनके पास 1 करोड़ 19 लाख से जयदा की फाइलें हैं
सचिन और अंबानी ने क्या किया
इस मामले में फिलहाल भारत के 2 बड़े लोगों का नाम सामने आया है। सचिन तेंदुलकर और खुद को दिवालिया घोषित कर चुके अनिल अंबानी और उनके प्रतिनिधियों के पास जर्सी, ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड्स और साइप्रस जैसी जगहों पर 18 से अधिक विदेशी कंपनियों के होने की बात सामने आई है। रिपोर्ट में कहा गया है की सचिन तेंदुलकर ने पनामा पेपर्स लीक होने के बाद वर्जिन आइलैंड में मौजूद अपनी संपत्ति को बेचने की कोशिश की थी
ये भी लपेटे में आये
इन विदेशी खातों में अपने कारनामे को अंजाम देने वालों में 330 लोगों का नाम फिलहाल सामने आया है। रिपोर्ट्स में जॉर्डन शाह अब्दुल्लाह , ब्रिटेन के पूर्व प्रधान मंत्री टोनी ब्लेयर चेक गणराज्य के के प्रधानमंत्री अन्द्रोज बाबीज केन्या के राष्ट्रपति , इक्वाडोरके प्रेजिडेंट पाकिस्तान के PM इमरान खान समेत रूस के प्रेजिडेंट व्लादिमीर पुतिन के सहयोगी शामिल हैं। इसके अलावा दुनिया भर के धन्नासेठों, नशे के कारोबारियों का नाम सामने आया है। रिपोर्ट के मुताबिक इन लोगों ने अपनी संपत्ति को छुपाने और टैक्स चोरी कर के असीम संपत्ति बनाई है