मोदी जैसा पीएम चाहते हैं पाकिस्तानी! कहा- काश बंटवारा न होता तो हमारे बच्चे भूखे न सोते
Pakistanis want a PM like Modi: पाकिस्तान के लोगों का कहना है कि हमें भी नरेंद्र मोदी जैसा प्रधानमंत्री चाहिए
Pakistanis want a PM like Modi: वर्तमान में पाकिस्तान अपने कर्मों की सज़ा भुगत रहा है. पाकिस्तान की अवाम को खाने के लाले पड़े हैं. देश बर्बादी की और तेजी से बढ़ रहा है. देश चलाने के लिए सिर्फ दो हफ़्तों का पैसा बचा है. ऐसे में पाकिस्तानियों को मोदी की याद आ रही है. पाकिस्तानी नागरिक कह रहे हैं कि काश हमारे देश में भी नरेंद्र मोदी जैसे पीएम होते तो हमारी ये हालत नहीं होती।
सोशल मीडिया में एक पाकिस्तानी यूट्यूबर का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक पाकिस्तानी शख्स भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करता और अपने पीएम शहबाज शरीफ के खिलाफ बोलता नजर आ रहा है। यह शख्स कहता है कि नरेंद्र मोदी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री होते तो वहां की जनता भी सही दामों पर चीजें खरीद पा रही होती।
यूट्यूबर कहता है- आजकल एक नारा सुनने को मिल रहा है- 'पाकिस्तान से जिंदा भागो चाहे इंडिया चले जाओ', तो इस शख्स ने कहा, काश मैं पाकिस्तान में पैदा न हुआ होता। यहां के लोग कहते हैं कि काश बंटवारा न हुआ होता, तो हम जरूरत के सारे सामान कम कीमत में खरीद पाते और हर रात अपने बच्चों को खाना खिला पाते। हमें टमाटर 20 रुपए किलो मिल रहे होते, चिकन और पेट्रोल 150 रुपए का मिलता। ये भी शर्म की बात है कि हमें इस्लामिक मुल्क तो मिला पर हम यहां इस्लाम लागू नहीं कर पाए।
हमें मोदी चाहिए, नवाज-इमरान नहीं
सोशल मीडिया में ऐसे तमाम वीडियो सामने आ रहे हैं जिसमे पाकिस्तानी नागरिक यह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि हमें देश का प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ और इमरान खान जैसा नहीं बल्कि भारत के पीएम मोदी जैसा चाहिए। अगर आज भी भारत हमें खुद से मिला तो हालात अच्छे हो जाएंगे