OTT Platform Update: ओटीटी प्लेटफ्रॉम वालो के लिए बड़ा ऐलान, सिर्फ 49 रुपये में 30 दिन देखे सीरीज और मूवी

OTT Platform Update: ओटीटी प्लेटफ्रॉम वालो के लिए बड़ा ऐलान, सिर्फ 49 रुपये में 30 दिन देखे सीरीज और मूवी! Big announcement for OTT platform people, watch series and movies for 30 days in just Rs 49;

Update: 2022-04-15 10:43 GMT

Tata Play Binge Starter Pack: अब हमारे बीच ऐसे कई लोग है जो अब सिनेमाहाल जाने के अपेक्षा घर में रहकर ओटीटी प्लेटफ़र्म के जरिए फिल्मे और सीरीज का आनंद उठाते है. यदि आप भी OTT Apps का एक्सेस खरीदते तो आज हम आपको सस्ते OTT एक्सेस के बारे में बताने जा रहे है.

हम जिस सस्ते प्लान के बारे में बताने जा रहे है वो है टाटा प्ले बिंज स्टाटर पैक है, इस प्लान की कीमत कितनी है और इस प्लान के साथ कितने दिनों की वैलिडिटी दी जा रही है.

Tata Play Binge Starter Pack के प्लान की कीमत मात्र 49 रुपये तय की गई है और ये प्लान आपको 30 दिनों की वैलिडिटी देगा. इसके अलावा 7 दिनों का फ्री ट्रायल भी दिया जा रहा है. 

ये प्लान Tata Play यूजर्स के लिए एक्सक्लूसिव तौर पर उपलब्ध है. लेकिन इसके लिए आपके पास एक्टिव DTH कनेक्शन होना चाहिए लेकिन आप अपने मोबाइल डिवाइस पर कंपनी के ऐप पर ओटीटी बेनिफिट का फायदा ले पाएंगे. 

Tags:    

Similar News