इस स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के यात्रियों को होगा फायदा

भारतीय रेलवे द्वारा मडगांव-गोरखपुर के मध्य एक तरफा स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू हो गया है।;

Update: 2022-01-24 04:37 GMT

Madgaon Gorakhpur Special Train रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिये अतिरिक्त यातायात क्लीयर करने के उद्देश्य से कई स्पेशल ट्रेनें चला रही है। इसी कड़ी में गाड़ी संख्या 05030 मडगांव-गोरखपुर मध्य एक तरफा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का निर्णय लिया गया है।यह गाड़ी पश्चिम मध्य रेल के इटारसी, जबलपुर, एवं सतना स्टेशनों से होकर गुजरेगी। गाड़ी संख्या 05030 मडगांव-गोरखपुर एक तरफा स्पेशल ट्रेन: गाड़ी संख्या 05030 मडगांव से गोरखपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दिनांक 23.01.2022 को मडगांव स्टेशन से शुरू हो गई है। यह ट्रैन रात्रि 20:00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन भुसावल 13:35 बजे, खण्डवा 15:47 बजे, इटारसी 18-15 बजे, जबलपुर 22:10 बजे, कटनी 23:35 बजे और तीसरे दिन सतना 00:35 बजे होकर गुजरेगी एवं प्रयागराज 04:10 बजे, वाराणसी 07:20 बजे और 11:35 बजेगोरखपुर स्टेशन पहुंचेगी। 

Madgaon Gorakhpur Special Train: यह होंगे स्टॉपेज:

इस गाड़ी में 14 शयनयान श्रेणी एवं 02 एसआरएलडी सहित कुल 16 कोच है। यह गाड़ी रास्ते में करमाली, थिविम, सावंतवाड़ी रोड, कणकवली, रत्नागिरी, चिपलुन, रोहा, पनवेल, कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, खण्डवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज, वाराणसी, मऊ, भटनी एवं देवरिया सदर स्टेशनों पर रुकेगी।यह गाड़ी पूर्णतः आरक्षित है, अतः इनमें कन्फर्म टिकटधारी यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति है। रेल प्रशासन यात्रियों से अनुरोध करता है कि यात्रा के दौरान कोविड-19 से सम्बंधित भारत सरकार द्वारा जारी सभी दिशा-निर्देशों का पालन करें। मास्क का उपयोग अवश्य करें।

Tags:    

Similar News