रेणुका चौधरी किस बात को लेकर पीएम मोदी पर मानहानि केस करने की बात कह रहीं? देखें पीएम मोदी का मजेदार वीडियो
Renuka Chowdhary defamation case against PM Modi: रेणुका चौधरी का आरोप है कि पीएम मोदी ने उन्हें रामायण की शूर्पणखा कहा था;
Renuka Chowdhary defamation case against PM Modi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सूरत कोर्ट ने 2 साल की सज़ा सुनाई, मामला मानहानि से जुड़ा था और कोर्ट ने राहुल गांधी को दोषी पाया। राहुल गांधी ने 2019 में लोकसभा चुनाव के पहले अपने भाषण में ऐसा बयान ही दिया था कि उनपर मानहानि का दोष सिद्ध होना तय ही था. लेकिन राहुल गांधी को 2 साल की सज़ा सुनाए जाने पर कांग्रेस आग बबूला हो गई है. कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी ने पीएम मोदी पर मानहानि का केस करने की बात कही है. Renuka Chowdhary का कहना है कि PM Modi ने उन्हें भरी सभा में रामायण की शूर्पणखा कहकर अपमानित किया था.
क्या पीएम मोदी ने रेणुका चौधरी को शूर्पणखा कहा था?
घटना 7 फरवरी 2018 की है, तब पीएम मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण प्रस्ताव पर अपना पक्ष रख रहे थे. पीएम मोदी राजयसभा में आधार स्कीम पर बात कर रहे थे. तभी पीछे से रेणुका चौधरी तेज-तेज से हंसने लगीं, उनकी हंसी पूरे सभा के माहौल को ख़राब कर रही थी. इस दौरान उन्हें तत्कालीन सभापति वेंकैया नायडू ने टोंका भी था मगर वो रुकी नहीं।
रेणुका चौधरी की हंसी पर पीएम मोदी ने कहा- सभापति जी आपसे मेरी विनती है, की रेणुका जी को कुछ मत कहिये, रामायण सीरियल के बाद ऐसी हंसी सुनने का मौका आज मिला है.
पीएम मोदी ने रेणुका चौधरी को शूर्पणखा नहीं कहा, उन्होंने सिर्फ रामायण जैसी हंसी की बात की, लेकिन रेणुका चौधरी और कांग्रेस खुद यह समझ बैठी कि उनकी हंसी की तुलना शूर्पणखा से की जा रही है.
विवाद तब बढ़ा जब किरेन रिजिजू ने पीएम मोदी के साथ शूर्पणखा का वीडियो शेयर कर दिया, जिसके बाद कोंग्रस ने माफ़ी की मांग उठाई थी.
पीएम मोदी रेणुका चौधरी और शूपर्णखा वाला वीडियो
राहुल गांधी को क्यों सज़ा हुई
राहुल गांधी पर मानहानि का दोष इसी लिए सिद्ध हुआ क्योंकि उन्होंने रैली में मोदी सरनेम और पीएम मोदी को चोर कहा था. उन्होंने कहा था- ये मोदी सरनेम वाले चोर ही क्यों होते हैं, नीरव मोदी, ललित मोदी नरेंद्र मोदी!