Old Pension Yojana New Update 2024: बड़ी खबर! सबको मिलेगा पुरानी पेंशन का पैसा, आदेश जारी

Old Pension Scheme New Update 2024: देश भर में Old Pension Scheme और New Pension Scheme का मुद्दा गहराया हुआ है।;

Update: 2024-06-02 07:52 GMT

Old Pension Scheme New Update 2024: देश भर में Old Pension Scheme और New Pension Scheme का मुद्दा गहराया हुआ है। कर्मचारी लगातार यह मांग उठा रहे हैं कि New Pension Yojana को रद्द कर फिर से Old Pension Yojana लागू कर देनी चाहिए.

सरकारी विभागों में कार्यरत है उन सभी को Old pension scheme के अंतर्गत ही Pension उपलब्ध कराई जा रही है. सरकार ओल्ड पेंशन स्कीम और नई पेंशन स्कीम पर विचार करने को मजबूर हो गई है। हालांकि सरकार फिर से ओल्ड पेंशन स्कीम लागू नहीं करने वाली है.

पंजाब ,हिमाचल प्रदेश, राजस्थान ,छत्तीसगढ़, झारखंड इन राज्यों में पहले से ही ops के अंतर्गत कर्मचारियों को पेंशन उपलब्ध कराई जा रही है. केंद्र सरकार इन 6 राज्यों में ops लागू करने के खिलाफ ही दिखाई दे रही है । परंतु यह राज्य अपने कर्मचारियों को ops का ही लाभ उपलब्ध करा रहे हैं.

कुल मिलाकर New Pension Policy और Old pension policy के इन्हीं सभी तथ्यों को देखते हुए कर्मचारी लगातार मांग उठा रहे हैं कि उन्हें पुरानी पेंशन स्कीम के अंतर्गत ही पेंशन उपलब्ध करवाई जानी चाहिए.

 

Tags:    

Similar News