Old Pension Scheme: पुरानी पेंशन को लेकर सरकार का बड़ा ऐलान, खबर पढ़ करोड़ो लोग ख़ुशी से उछल पड़ेंगे
Old Pension Scheme को लेकर सरकार के सीएम ने कहा है कि पुरानी पेंशन योजना लागू की जाएगी.;
NPS, jharkhand govt, Old Pension Scheme, nps deduction, NPS Latest News: कर्मचारी इन दिनों पुरानी पेंशन की मांग को लेकर लगातार आवाज उठा रहे है। उनकी मांग को देखते हुए, झारखंड के मुख्यमंत्री ने विधानसभा में बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि झारखंड में बहुत जल्द पुरानी पेंशन योजना लागू की जाएगी, जबकि अन्य राज्य अभी सोच ही रहे हैं। सीएम ने यह भी कहा कि जल्दी ही झारखंड के पारा शिक्षकों की तरह अन्य अनुबंध कर्मियों की समस्याओं का भी समाधान होगा।
सरकार ने किये बड़े ऐलान
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि सरकार ने पारा शिक्षकों की 60 साल तक सेवा स्थायी की है और उन्हें सहायक अध्यापक का नाम दिया. वहीं, सरकार ने विधायक फंड की राशि बढ़ाकर चार करोड़ से पांच करोड़ करने की घोषणा की है।
यह भी की घोषणा
सीएम सोरेने कहां कि छात्रों को अच्छी सुविधा मिल सकें इसके लिए छात्रावासों को और सुविधा युक्त बनाया जा रहा है। इसके साथ ही यहां अब छात्रों के लिए मुफ्त भोजन की भी व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए रसोइया की नियुक्ति की जाएगी तो वही सुरक्षा के लिए गार्ड तैनात किए जाएगे। मुख्यमंत्री छात्रों को लेकर यही तक नही रूक और उन्होने बताया कि छात्रवृत्ति में न्यूनतम रकम में तीन गुना वृद्धि की जा रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीबों को अब तीन कमरों वाला आवास देने की योजना सरकार बना रही है। जिससे उनका पूरा परिवार अच्छे तरीके से पक्के घर मे अपना जीवन यापन कर सकें।