Old Farmers Pension Scheme: यहां बुजुर्ग किसानों को हर माह मिलेंगे 2000 रुपए, समिति का होगा गठन

Old Farmers Pension Scheme: बुजुर्ग किसानों को पंजाब सरकार (Punjab Government) पेंशन देने की योजना बना रही है।;

Update: 2021-11-09 16:24 GMT

Old Farmers Pension Scheme: बुजुर्ग किसानों को आर्थिक तौर पर मजबूत करने सरकार प्रयासरत है। 60 साल की उम्र पार कर चुके किसानों को 2000 रुपए की मासिक पेंशन देने पर पंजाब सरकार (Punjab Goverment) विचार कर रही है। इसके लिए समिति का गठन किया जा रहा है। तो वही किसानों के सर्वे का कार्य भी शुरू करवा दिया गया है। यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि 60 वर्ष की आयु के कितने किसान है। सर्वे का कार्य पूरा होने के पश्चात सरकार बहुत जल्दी इस पर निर्णय ले सकती है।

किसानों में खुशी

सोशल मीडिया के माध्यम से पंजाब सरकार के इस निर्णय की जानकारी जैसे ही किसानों को हुई वह काफी उत्साहित दिख रहे हैं। चुनावी सीजन में पंजाब सरकार का यह निर्णय वृद्ध किसानों के लिए काफी सहायक सिद्ध होने वाला है।

सरकार का मत

पंजाब (Punjab) के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Chief Minister Charanjit Singh Channi) का कहना है कि किसान देश रीढ़ है। वह किसानों को आर्थिक तौर पर मजदूर देखना चाहते हैं। उनका कहना है अगर अन्य वर्ग के लोगों को पेंशन दी जा सकती है तो फिर किसानों को क्यों नहीं दिया जा सकता।उन्होंने साफ तौर पर कहा कि बुजुर्गों किसानों को पेंशन देने की व्यवस्था की जा रही है। इसके लिए एक कमेटी का गठन किया जा रहा है।कमेटी में वित्त, कृषि विभाग के अधिकारी, पंजाब कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक तथा किसान संगठन के नेताओं को शामिल किया जाएगा। जिससे किसानों के हित के संबंध में उचित और न्याय पूर्ण निर्णय लिया जा सके।

कृषि अर्थशास्त्री ने कहा

कृषि अर्थशास्त्री देविदर शर्मा का कहना है कि पंजाब सरकार का यह निर्णय किसानों के हित में है। बुजुर्ग किसानों का भला हो इस ओर देश के अन्य राज्य की सरकारों को भी ध्यान देना चाहिए। उन्होंने बताया कि यूरोप में 55 साल से अधिक उम्र के किसानों को पैसा दिया जाता है। भारत के पंजाब प्रांत से हो रही इस तरह की शुरुआत दूसरे राज्यों के लिए प्रेरणादायक सिद्ध होगी। साथ ही दूसरे राज्य भी इस और ध्यान देंगे।

Tags:    

Similar News