ओडिशा रेल हादसा: कांग्रेस नेता ने कहा शापित सेंगोल का असर, तो किसी ने पीएम मोदी को जिम्मेदार बताया

Odisha train accident में अबतक 261 लोगों के मारे जानें की पुष्टि हुई है. पीएम मोदी भी ओडिशा पहुंच गए हैं

Update: 2023-06-03 12:50 GMT

ओडिशा रेल हादसा: शुक्रवार शाम को ओडिशा के बालासोर में बड़ा रेलवे हादसा घटित हुआ. तीन ट्रेनें आपस में टकरा गईं. Odisha Rail Accident में 288 लोगों के मारे जानें और 900 लोगों के घायल होने की पुष्टि हुई है. घटना स्थल पर प्रधान मंत्री मोदी भी पहुंचे। इस दौरान विपक्षी पार्टियों ने इस दुःखद घटना पर भी राजनीति करने का कोई मौका नहीं छोड़ा।

विपक्ष ओडिशा रेल हादसे का जिम्मेदार पीएम मोदी और रेलवे मंत्री अश्वनी वैष्वण को बता रहे हैं. इतना ही नहीं कुछ कांग्रेस नेता तो नए संसद भवन में स्थापित हुए पवित्र सेंगोल को शापित कह रहे हैं और दावा कर रहे हैं कि ओडिशा रेल एक्सीडेंट सेंगोल के शाप से हुआ है. 

कांग्रेस का कहना है कि पीएम मोदी को अपने कपड़ों की चिंता है 

पीएम मोदी घटनास्थल गए तो लोग मोदी-मोदी के नारे लगाने  लगे, इसपर भी विपक्ष को दिक्क्त है 

ओडिशा रेल हादसे का कारण शापित सेंगोल है 

कांग्रेस पार्टी तेलंगाना के यूथ कांग्रेस लीडर Ramshetty Vishnu ने ट्वीट करते हुए कहा है कि ओडिशा हादसा सेंगोल की वजह से हुआ है जिसे नए संसद भवन में स्थापित किया गया है. कांग्रेस नेता का कहना है कि नए पार्लियामेंट में सेंगोल स्थापित करने के बाद 300 लोगों की मौत हो गई. यह सेंगोल का शाप है. 

हिन्दुओ के मरने की ख़ुशी है 


DMK नेता Naveen N ने किसी हॉस्पिटल के पुराने निर्माण कार्य की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि पीएम मोदी के हॉस्पिटल पहुंचने से पहले रेनोवेशन हो रहा है 

जानें पीएम मोदी ने ओडिशा जाकर क्या कहा 

Odisha Rail Accident Videos 

ओडिशा रेल हादसे के बाद दिल तोड़ने वाला एक वीडियो 

इस वीडियो में एक लाचार पिता लाशों के ढेर में अपने बेटे की तलाश कर रहा 

हादसे के बाद लाशों को कुछ इस तरह ले जाया गया 




Tags:    

Similar News