Odisha Black Tiger: ओडिशा में मिला काले रंग का दुर्लभ बाघ, देखें ब्लैक टाइगर ओडिशा का वीडियो
Black Tiger Odisha Video: इंटरनेट में ओडिशा के टाइगर रिजर्व का वीडियो वायरल हो रहा है जहां बेहद दुर्लभ काले रंग का बाघ नज़र आ रहा है
Odisha Black Tiger Pics: ओड़िशा राज्य के टाइगर रिजर्व का एक वीडियो इंटरनेट में खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक बेहद दुर्लभ काले रंग का बाघ यानी ब्लैक टाइगर दिखाई दे रहा है. वैसे तो सफ़ेद बाघ और काले रंग के बाघ पहले से ही रेयर माने जाते हैं लेकिन ओडिशा टाइगर रिजर्व का यह काला बाघ (Black Tiger of Odisha Tiger Reserve) रेयर ऑफ़ थे रेयरेस्ट अर्थात दुर्लभ से भी दुर्लभ बताया जा रहा है.
Black Tiger Spotted In Odisha: सोशल मिडिया में अब ओडिशा के काले बाघ का वीडियो लोगों को खूब पसंद ा रहा है, Black Tiger को देखने के बाद लोग हैरान रह गए हैं. बहुत से लोगों ने कहा कि उन्होंने पहले कभी इस रंग का बाघ कहीं नहीं देखा। बता दें कि Black Tiger of Odisha Tiger Reserve का यह वीडियो IFS सुसंता नंदा ने शेयर किया है.
काले बाघ का वीडियो
Black Tiger Viral Video: IFS अफसर ने वीडियो शेयर करते हुए बताया कि यह वीडियो ओडिशा टाइगर रिजर्व में रहने वाले जंगल के राजा का है. इस काले रंग के बाघ ने अपना इलाका चिन्हित कर लिया है.
बाघ का रंग काला क्यों पड़ जाता है
इस वीडियो में एक दूसरे IFS अधिकारी प्रवीण कसवां ने लिखा कि बाघो का रंग काला होने के पीछे जेनेटिक म्यूटेशन होता है. मतलब कोई भी बाघ पैदा होने के बाद काला बल्कि जन्म ही उसकी खाल काली होती है.
इससे पहले भी ओडिशा के ही जंगलों में 2 काले बाघों की तस्वीर वायरल हुई थी, हालांकि उनका कालापन इस बाघ से कम है लेकिन निसंदेह यह खूबसूरत वन्य प्राणी यहां के पर्यटन को बढ़ावा दे रहा है.