ओडिशा में तीन ट्रेनों की भीषण टक्कर: 261 यात्रियों की मौत, 900 से अधिक घायल
Odisha Train Accident News In Hindi, ओडिशा रेल हादसे में रेस्क्यू जारी है, अब तक 261 लोगों के मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 900 से अधिक लोग घायल हैं.;
Odisha Balasore District Shalimar-Chennai Coromandal, Howrah Express Train Accident News In Hindi, ओडिशा रेल हादसा: ओडिशा (Odisha) से बड़ी खबर सामने आ रही है। ओडिशा के बालासोर जिले (Balasore District) में शुक्रवार शाम कोरोमंडल एक्सप्रेस और मालगाड़ी के टक्कर की खबर आई. इसके बाद इसमें बेंगलुरु हावड़ा सुपर फ़ास्ट एक्सप्रेस भी जाकर टकरा गई, देर शाम तक स्थिति साफ़ हुई कि दो नहीं, बल्कि तीन ट्रेनों में टक्कर हुई है.
हादसे की तस्वीरें भयावह है. तस्वीरों से ही अंदेशा लगाया जा सकता है कि घटना में मृतकों का आंकड़ा सैकड़ों पार कर लेगा. हुआ भी ऐसा ही, पहले 30, फिर 50, आगे 70 लोगों की मौत की बात सामने आई और देखते ही देखते आधी रात तक 120 के बाद अब सुबह आंकड़ा 261 तक पहुँच चुका है। वहीं अभी तक 900 लोग हादसे में घायल बताए जा रहें हैं। ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने इस बात की जानकारी दी है।
हादसे के बाद पूरी रात रेसक्यू जारी रहा। सेना भी राहत कार्य में जुटी हुई है। शुक्रवार की शाम हुए हादसे के बाद से ही रेसक्यू शुरू कर दिया गया था। शनिवार सुबह जब अंधेरा छ्ंटा तो हादसे की भयावह स्थिति नजर आई। हर तरफ सामान बिखरे हुए हैं। ट्रेन के टुकड़े, खून, चिपकी हुई बोगियाँ। बहनागा बाजार इलाके में सिर्फ और सिर्फ चीखपुकार सुनाई दे रही है। अभी भी ट्रेन के डिब्बों के मलवे में कई शवों के फंसे हो सकते हैं।
कोरोमंडल एक्सप्रेस के कई एसी कोच अगले ट्रैक पर जाकर पलट गए तेन, लिहाजा इसमें मौतों के आंकड़े सबसे अधिक हैं।
बोगियों में चिपके शवों को निकालने के लिए एनडीआरएफ़ की टीम को गैस कटर का इस्तेमाल करना पड़ रहा है। रात होने की वजह से रेसक्यू में थोड़ा मुश्किल हो रही थी, लेकिन इसके बावजूद भी राहत कार्य तेजी से जारी रहा।
यह एक्सीडेंट शाम सात बजकर करीब 20 मिनट पर बाहानगा बाजार स्टेशन पर तब हुआ जब कोरोमंडल एक्सप्रेस कोलकाता के नजदीक शालीमार स्टेशन से चेन्नई सेंट्रल जा रही थी.
जानकारी के अनुसार इस घटना पर रेलवे के प्रवक्ता अमिताभ शर्मा ने कहा, करीब 7 बजे शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस (Shalimar-Chennai Coromandel Express) बालेश्वर के पास पटरी से उतर गई. ट्रेन से डिब्बे बराबर वाले ट्रैक पर गिर गए.
बताया गया की कुछ वक्त बाद यशवंतपुर से हावड़ा जाने वाली एक अन्य ट्रेन उन डिब्बों से टकरा गई, जिस कारण उसके भी 3-4 कोच पटरी से उतर गए. पीएम नरेंद्र मोदी ने इस हादसे के बाद रेल मंत्री से बात की है. बताया जा रहा की ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक भी कंट्रोल रूम पहुंच गए हैं.
बताया जा रहा है की तलाशी और बचाव अभियान के लिए टीमें मौके के लिए रवाना हो गई हैं. जानकारी के अनुसार बालासोर के कलेक्टर को भी सभी आवश्यक व्यवस्था करने के लिए मौके पर पहुंचने और राज्य स्तर से किसी भी अतिरिक्त मदद की आवश्यकता होने पर SRC को सूचित करने का निर्देश दिया गया है. ट्रेन हादसे पर रेलवे ने इमरजेंसी नंबर भी जारी किया है, जो है-6782262286.