अब संपर्क में आने से ही नहीं इस तरह फैल रहा CORONAVIRUS, नए लक्षण आए सामने, पढ़िए नहीं हो जाएगी देरी...
अब CORONAVIRUS संपर्क में ही नहीं बीमारियों से भी फ़ैल रहा है. आपके लिए ये बहुत जरूरी खबर है. देश हो या राज्य अब कोरोना हद से पार हो रहा है. केंद्र स्वास्थ्य मंत्रालय ने गाइडलाइन जारी कर बताया है की इन 11 तरीको से कोरोना बढ़ रहा है और उसके लक्षण भी बताएं गए है.
आपको बता दे की पहले कोरोना के लक्षण तेज बुखार आना, सूखी खांसी होना, गले में खराश रहना, सांस लेने में दिक्कतें आना के साथ-साथ सर्दी और छींक कोरोना वायरस के शुरुआती लक्षण थे लेकिन अब ये सब बदल चुके है और नए लक्षण आ रहे सामने।
ये हैं कोरोना वायरस के नए लक्षण
केन्द्रीय परिवार कल्याण मंत्रालय ने कोरोना वायरस के 11 नए लक्षण और बताए हैं।-बॉडी में तेज दर्द होना- लगातार सिर में दर्द रहना- बहुत ठंड लगने से कांपना- जी मचलाना, उल्टी आना
- पेट में गड़बड़ी होना- दस्त लगना - खांसी के दौरान बलगम में खून निकालना- थकान होना
संक्रमण से बचने के लिए जरूरी है कि हम भीड़भाड़ से बचें इसलिए अस्पताल जाने से पहले घर से ही डॉक्टर से अप्वॉइंटमेंट लें। इससे आपका समय भी बचेगा और अस्पताल में भीड़ भी नहीं होगी।