नितिन गडकरी को जान से मारने की धमकी देने वाला पकड़ा गया, जेल से फोन कर रहा था
Nitin Gadkari received death threats: नितिन गडकरी को जान से मारने की धमकी देने वाला कौन है इसका पता लगाया जा रहा है
Nitin Gadkari received death threats: केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को जान से मारने की धमकी दी गई है. धमकी देने वाले ने यह भी कहा है कि गडकरी के ऑफिस को उड़ा दिया जाएगा। जिसके बाद से केंद्रीय मंत्री के ऑफिस और घर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पता चला है कि किसी अनजान नंबर से नितिन गडकरी के नागपुर वाले ऑफिस में अज्ञात शख्स ने फोन करके धमकी दी थी. कॉल करने वाले 100 करोड़ रुपए की फिरौती भी मांगी थीइस घटना की शिकायत नागपुर पुलिस से की गई है.
नितिन गडकरी को जान से मारने की धमकी किसने दी
15 जनवरी को नागपुर पुलिस ने बताया कि ये सारे धमकी भरे कॉल कर्नाटक के बेलगावी जेल में बंद एक कुख्यात गैंगस्टर कर रहा था. गैंगस्टर जयेश कांता ने जेल के बैरक से ही ये सारे कॉल किए थे. कॉल करने वाला एक कुख्यात गैंगस्टर और हत्या का आरोपी जयेश कांता है, जो कर्नाटक की बेलगावी जेल में कैद है. उसने जेल के अंदर अवैध रूप से फोन का इस्तेमाल किया और गडकरी के दफ्तर में फोन करके धमकी दी. आगे की जांच के लिए नागपुर पुलिस की एक टीम बेलगावी के लिए रवाना हो गई है."
घटना 14 जनवरी की है. सुबह 11:30 बजे से लेकर 12:32 तक नितिन गडकरी के नगरपुर वाले दफ्तर में तीन बार धमकी भरे कॉल आए. इस कॉल में धमकी देने वाले ने कहा कि- नितिन गडकरी को जान से मार देंगे और नागपुर वाला ऑफिस बम से उड़ा देंगे। बता दें कि नितिन गडकरी का नागपुर वाला ऑफिस जनसंपर्क कार्यालय नागपुर के खामला चौक पर है जो उनके घर से 1 किमी दूर है.
नागपुर DSP ने इस मामले में ANI को बताया कि
"केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को तीन फोन कॉल थे. कॉल की डीटेल मिल गई है और हमारी क्राइम ब्रांच सीडीआर पर काम करेगी. जांच की जा रही है. मौजूदा सुरक्षा बढ़ा दी गई है. मंत्री गडकरी के दफ्तर पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है."
उन्होंने कहा- ये कॉल गडकरी के कार्यालय के लैंडलाइन पर सुबह 11.25, 11.32 और दोपहर 12.32 पर आईं. DCP ने कहा कि कॉल डिटेल रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं, साथ ही आगे की जांच चल रही है.