अब 2 व्हीलर में बच्चे को पहनना होगा हार्नेस बेल्ट, नया नियम जान लीजिये, वरना चालान भरते रहिये
New Road Safety Rules Of India: केंद्र सरकार ने सड़क सुरक्षा को लेकर नए कानून बनाए हैं जिसके तहत अब 2 पहिया वाहन में बैठे बच्चे को हेलमेट और हार्नेस बेल्ट पहनना होगा;
New Road Safety Rules Of India: देश के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने सड़क सुरक्षा के तहत नए और ज़रूरी नियम जारी कर दिए हैं. अब आपको नए ट्रैफिक रूल्स का भी बारबार पालन करना होगा और अगर नहीं करना है तो चालान भरते रहिये।
अब 4 साल से कम उम्र के बच्चों को दो पहिया वाहन में बैठने और सफर करने के दौरान हेलमट तो पहनना ही होगा इसके साथ 9 महीने से लेकर 4 साल की उम्र के बच्चों को हार्नेस बेल्ट भी पहननी होगी। और अगर स्कूटी, स्कूटर, बाइक में बच्चा बैठा है तो गाडी की स्पीड 40kmph से ज़्यादा नहीं होनी चाहिए।
New Traffic Rules
केंद्र सरकार ने मोटल व्हीकल एक्ट, 1998 के क 59 की धारा 137 के सेक्शन (कक) की पावर का इस्तेमाल करते हुए, ट्रैफिक रूल्स में नए नियम एड किए हैं. नए नियमों को 'केंद्रीय मोटरयान (सेकेंड सेक्शन) नियम 2022" है। इस नियम के लागू होने के एक साल बाद लागु होगा। जिसके तहत 9 महीने से लेकर 4 साल के बच्चे को बाइक या फिर स्कूटर में में बैठाने के दौरान सेफ्टी हार्नेस का इस्तेमाल करना पड़ेगा।
सेफ्टी हार्नेस बेल्ट क्या है
यह किसी स्कूल बैग जैसा होता है, जिसमे एक बेल्ट बच्चे की कमर में लगी रहती है और एक बेल्ट वाहन चलाने वाले की कमर में होती है। राइडर के साथ बच्चा हार्नेस बेल्ट से बंधा होता है तो दो पहिया से बच्चे के फिसल कर गिर जाने का खतरा ख़त्म हो जाता है।
कितना चालान कटेगा
यातायात नियम की नफरमानी करने पर 1 हज़ार का जुर्माना और 3 महीने के लाइसेंस निरस्त करने का प्रावधान है। इसके अलावा अगर बाइक या स्कूटी में बच्चा बैठा है तो गाडी की स्पीड भी 40 से ऊपर नहीं ले जाइ सकती है।
कब से नया नियम लागू होगा
पिछले साल मंत्रालय ने इस नियम को ट्रैफिक रूल्स में शामिल करने के लिए एक मसौदा अधिसूचना जारी कर नियमों में बदलाव किया था। नियम जारी होने के एक साल बाद यानि के 15 फरवरी 2023 से यह नया ट्रैफिक रूल देश के सभी राज्यों में लागू हो जाएगा।