₹1225 करोड़ के बजट से बिछ रही नई रेल लाइन, ड्रोन से सर्वे शुरू, मालामाल होंगे जमीन के मालिक

New Rail Line: मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रदेश में एक नई रेल लाइन बिछाने की मंजूरी दे दी है।;

Update: 2023-07-21 06:18 GMT

New Rail Line

New Rail Line: मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रदेश में एक नई रेल लाइन बिछाने की मंजूरी दे दी है। सरकार से मंजूरी मिलते ही हरियाणा रेट इन फर्स्ट अक्षर डेवलपमेंट कारपोरेशन ने काम शुरू कर दिया है। माना जा रहा है कि अब नई रेल लाइन बिछाने के बाद डबल ट्रैक पर इंजन दौड़ पाएंगे। आवाजाही में विलंब हुआ करता था लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। प्रोजेक्ट की फाइल राज्य सरकार की ओर से केंद्र सरकार को मंजूरी भेजी जाएगी। जैसे ही केंद्र सरकार फाइल पर अपने स्वीकृत की मुहर लगाता है उसके बाद इस रेल लाइन पर तेजी के साथ काम शुरू हो जाएगा। अभी तक सिंगल रूट होने की वजह से कई बार ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित होती थी। लेकिन अब ऐसा नही होगा।

24 किलोमीटर का बिछेगा ट्रैक Harsaru Junction Jhajjar Rail Line

जानकारी के अनुसार गढ़ी, हरसरू जंक्शन से अशोक नगर होते हुए झज्जर तक नई रेललाइन बिछाने की मंजूरी मिली है। बताया गया है कि गढ़ी हरसरू जंक्शन से फर्रुखाबाद तक 11 किलोमीटर सिंगल लाइन को डबल किया जाएगा। वहीं फर्रुखाबाद से झज्जर तक 24 किलोमीटर नया रेलवे ट्रैक बिछाने का काम भी शुरू होगा। क्योंकि इस पर करीबन 1225 करोड़ रुपए खर्च होंगे। खर्च होने वाली कुल राशि में 50 प्रतिशत राशि केंद्र को और 50 प्रतिशत राशि राज्य सरकार को वहन करना होगा।

बढ़ेगी कनेक्टिविटी

इस रेल लाइन के बन जाने से फर्रुखाबाद और झज्जर के मध्य पश्चिम और उत्तर पश्चिम जिलों के साथ गुरुग्राम की कनेक्टिविटी बढ़ जाएगी। वहीं ट्रेन में सफर करने पर करीबन 2 घंटे की बचत होगी वर्तमान में झज्जर रोहतक हिसार भिवानी और जींद जाने के लिए दिल्ली या फिर रेवाड़ी होते हुए जाना पड़ता था। साथ ही दक्षिण हरियाणा आर्थिक रेल कॉरिडोर की दिशा में यह एक बड़ा कदम माना जाएगा।

कहा गया है कि झज्जर फर्रुखाबाद रेल लाइन बिछाने के बाद क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी। फरुखनगर में कई कार्गो और रसद केंद्र हैं। ऐसे में सीधी कनेक्टिविटी होने की वजह से औद्योगिक विकास में इस रेल लाइन का महत्वपूर्ण योगदान होगा। नए उद्योग तेजी के साथ पहुंचेंगे। क्षेत्र का विकास होगा साथ ही स्थानीय स्तर पर रोजगार की अनेकों संभावनाएं विकसित होगी।

Tags:    

Similar News