New CJI After UU Lalit: चीफ जस्टिस यूयू ललित के बाद कौन बनेगा सीजीआई? केंद्र ने पत्र लिखकर पुछा

New CJI After UU Lalit: ऐसा कहा जा राह है कि चीफ जस्टिस यूयू ललित के बाद जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ (Justice DY Chandrachud) अगले CJI बन सकते हैं;

Update: 2022-10-07 12:13 GMT

New CJI: चीफ जस्टिस ऑफ़ इंडिया यूयू ललित (CJI UU Lalit) का कार्यकाल 8 नवंबर को समाप्त होने वाला है. उन्होंने पूर्व CJI एनवी रनमा के रिटायरमेंट के बाद 26 अगस्त 2022 को CJI की शपथ ली थी. यूयू ललित का कार्यकाल सिर्फ 74 दिन का है और अब उन्हें सेवानिवृत होने में 31 दिन रह गए हैं. ऐसे में देश का अगला CJI कौन होगा (New CJI After UU Lalit) केंद्र सरकार ने पुछा है. 

केंद्र सरकार ने CJI उमेश उदय ललित को पत्र लिखकर अगले चीफ जस्टिस ऑफ़ इंडिया के बारे में पुछा है. उनसे पुछा गया है कि आपके सेवानिवृत होने के बाद आप किस जज को CJI बनाने के लिए शिफारिश करते हैं? CJI जिस सुप्रीम कोर्ट जज की शिफारिश सरकार से करते वही अगला चीफ जस्टिस बनता है. ऐसे में सरकार ने यूयू ललित से अगले नाम की शिफारिश पेश करने के लिए कहा है 

8 नवंबर को रिटायर होंगे चीफ जस्टिस यूयू ललित 

बता दें कि 26 अगस्त को यूयू ललित ने CJI की शपथ ली थी. और उनका कार्यकाल सिर्फ 74 दिनों का है इसी लिए 8 नवंबर को वह रिटायर हो जाएंगे और इसी के साथ देश को नया CJI मिल जाएग 

जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ हो सकते हैं नए CJI 

Justice DY Chandrachud To Become New CJI: यूयू ललित के बाद जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ नए CJI हो सकते हैं. क्योंकी जस्टिस ललित के बाद वही सबसे सीनियर जज हैं. अगर यूयू ललित जस्टिस चंद्रचूड़ की शिफारिश करते हैं तो वह देश के 50वें CJI बन जाएंगे। और उनका कार्यकाल 9 नवंबर 2022 से लेकर 10 नवंबर 2024 तक रहेगा यानी दो साल तक. 

बता दें कि भले ही CJI यूयू ललित अल्प अवधि के लिए CJI इ रूप में काम कर रहे हैं लेकिन वह काफी तेज़ी से फैसले ले रहे है. अबतक उन्होंने 5000 से ज़्यादा मामलों का निपटारा कर दिया है. 

Tags:    

Similar News