Nepal Plane Crash Update: नेपाल प्लेन क्रैश में सभी यात्रियों की मौत, सिर्फ 22 में सिर्फ 16 के शव मिले
Nepal Plane Crash Update: नेपाल का तारा एयर का प्लेन पहाड़ियों से टकराने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हुआ है;
Nepal Plane Crash Update: नेपाल प्लेन क्रैश में सभी 22 यात्रियों की मौत हो गई है, रविवार सुबह से नेपाल के तारा एयर की खोज में वायुसेना लगी हुई थी वहीं सोमवार को विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की पुष्टि हुई, नेपाल विमान हादसे में प्लेन के क्रू मेंबर्स समेत सभी पैसेंजर्स की मौत हो गई है जिसमे 4 भारतीय भी थे. 22 लोगों में से अबतक सिर्फ 16 लोगों का ही शव बरामद हुआ है. प्लेन पहाड़ियों से टकराने के चलते दुर्घटनाग्रस्त हुआ था, लेकिन उसमे आग नहीं लगी इसी लिए मारे गए सभी लोगों के शवों की शिनाख्त कर ली गई गई है.
नेपाल विमान हादसे की पूरी घटना (Nepal's Tara Air flight crash)
Nepal Tara Air Plane Crash: रविवार सुबह 9:30 बजे तारा एयर का 43 साल पुराना छोटे साइज़ का विमान 22 यात्रियों को लेकर पोखरा से जोमसोम के लिए उड़ान भरा था, टेकऑफ के कुछ देर बाद ही प्लेन की लोकेशन मिलना बंद हो गई और विमान लापता हो गया. दोपहर तक पाइलट के मोबाइल की लोकेशन से पता चला कि विमान मुस्तांग जिले के हिमालय क्षेत्र में क्रैश हुआ है, नेपाली वायुसेना के 2 हेलीकाप्टर लापता विमान की खोज में निकले लेकिन मौसम ख़राब होने के चलते रेस्क्यू अभियान रोकना पड़ा, और सोमवार को मालूम हुआ कि तारा एयर का विमान लाम्ची नदी के किनारे क्रैश हुआ है.
मरने वालों में 4 भारतीय थे
Nepal missing plane news: नेपाल विमान हादसे के शिकार हुए 22 लोगों में 4 भारतीय थे, जो एक ही परिवार के थे.अशोक कुमार त्रिपाठी, धनुष त्रिपाठी, ऋतिका त्रिपाठी और वैभवी त्रिपाठी महाराष्ट्र के ठाणे के रहने वाले थे. जो नेपाल के पोखरा में एक मंदिर का दर्शन करने के लिए गए थे. वहीं मरने वालों में इंद्र बहादुर गोले, पुरुषोत्तम गोले, राजन कुमार, मिल ग्रांट, बसंत लामा, गणेश नारायण, रवीना श्रेष्ठा, रश्मी श्रेष्ठा, रोजीना श्रेष्ठा, प्रकाश सुनवार, माकर बहादुर तमांग, रम्या तमांग, सुकुम्या तमांग, तुलसादेवी तमांग और युवी विल्नर और क्रू मेंबर्स में कैप्टन प्रभाकर घिमिरे, को-पायलट उत्सव पोखरेल और एयर होस्टेस किश्मी थापा थे.
अन्य लोगों के शवों की खोज जारी
Nepal missing plane crashes: मरने वाले 22 लोगों में सिर्फ 16 लोगों के शव मिले हैं, अन्य 8 की डेड बॉडी की तलाश जारी है, प्लेन का मालवा देखकर इस पता चल जाता है कि इस घटना में किसी के बचनेइस हादसे में किसी के बचने की उम्मीद नहीं है. विमान हिमालय की पहाड़ियों से टकराने से दुर्घटनाग्रस्त हुआ है और उसका मलबा करीब 100 मीटर तक फैला हुआ है.