न FASTag न टोल बूथ: टोल कलेक्शन सिस्टम में बड़ा होगा बदलाव, अब वाहन मालिकों को होगा सीधा फायदा

ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रीडर (ANPR) सिस्टम: भारत का टोल सिस्टम अब और अधिक हाईटेक होने वाला है. जिसका सीधा फायदा अब वाहन मालिकों को होने वाला है.;

Update: 2022-06-28 05:00 GMT

ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रीडर (ANPR) सिस्टम: हर 5 किमी में एक टोल बूथ और टोल बूथ में लंबी लाइन के साथ यात्रा में रुकावट. ये दिन अब जल्द ही जाने वाले हैं. केंद्र सरकार अब FASTag और टोल बूथ सिस्टम को बंद कर हाईटेक टेक्निक में अपग्रेड करने जा रही है. अब टोल कलेक्शन नंबर प्लेट के जरिए होगा. इसके लिए केंद्र सरकार ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रीडर (ANPR) सिस्टम लागू करने जा रही है. इसका सीधा फायदा वाहन मालिकों को होगा.

केंद्र सरकार द्वारा टोल कलेक्शन प्रणाली में बदलाव के बाद ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रीडर (ANPR) सिस्टम से टोल कलेक्शन का फायदा व्हीकल ओनर को भी होगा. व्हीकल के ओनर को उतने ही रुपए देने होंगे जितना वह हाईवे पर चला है. इसकी शुरुआत राजस्थान से गुजरने वाले ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे (Greenfield Expressway) से हो होगी.

दरअसल, केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय नया कॉन्सेप्ट लेकर आ रहा है. राजस्थान में नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) एक ऐसा ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे बना रहा है, जहां एक भी टोल बूथ नहीं होगा. आइये जानते हैं ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रीडर (ANPR) सिस्टम से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी...

ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रीडर (ANPR) सिस्टम से रुपए कैसे कटेंगे

अभी टोल पर फास्टैग से रुपए काटे जाते हैं. इससे पहले इसे स्कैन किया जाता है. लेकिन, नए ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रीडर (ANPR) सिस्टम में नंबर प्लेट स्कैन होगी और रुपए फास्टैग से ही कटेंगे. यानी आपका FASTag एक तरह से वॉलेट का काम करेगा.

ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रीडर (ANPR) सिस्टम में यात्रा पर कितने रुपए लगेंगे

अभी सभी टोल पर वसूली 1.10 पैसे लेकर 1.70 पैसे प्रति किलोमीटर के हिसाब से की जा रही है. नए ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रीडर (ANPR) सिस्टम में प्रति किलोमीटर के हिसाब कितने रुपए करेंगे यह तय नहीं है. लेकिन, जानकारों का मानना है कि वर्तमान की प्रति किलोमीटर की राशि बेस प्राइस हो सकती है.

ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रीडर (ANPR) सिस्टम से क्या होगा फायदा

अभी टोल कंपनी एक साथ रुपए वसूल कर रही है. चाहे टोल चुकाने के बाद 5 किलोमीटर ही क्यों न जाना पड़े. लेकिन, रुपए पूरे देने पड़ते हैं. नए ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रीडर (ANPR) सिस्टम में आप जितनी गाड़ी हाईवे पर चलाएंगे उतने ही रुपए कटेंगे.

इन पॉइंट से समझिये क्या है ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रीडर (ANPR)

  • पॉइंट पर हाई रिजोल्यूशन वाले कैमरे और नंबर प्लेट रीडर लगाए जाएंगे.
  • गाड़ी एंट्री होते ही नंबर प्लेट ऑटोमैटिक ट्रेस हो जाएगी और डिटेल सेंट्रल कमांड सेंटर तक पहुंचेगी.
  • गाड़ी एग्जिट भी निर्धारित पॉइंट से होगी, वहां से निकलने पर यहां भी नंबर प्लेट स्कैन होगी.
  • एंट्री और एग्जिट पॉइंट की दूरी का केलकुलेशन कर रुपए अकाउंट से काट लिए जाएंगे.
Tags:    

Similar News