NCVT ITI Result 2023 जारी, DIRECT LINK से करें CHECK
NCVT MIS ITI Result 2023 Direct Link: देश के लाखो छात्रों के लिए जरूरी खबर है। नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग (National Council for Vocational Training) ने शनिवार 12 अगस्त 2023 को एमआईएस आईटीआई एआईटीटी जुलाई-अगस्त (MIS ITI AITT July-August result) परिणाम जारी कर दिया है।;
NCVT MIS ITI Result 2023 Direct Link: देश के लाखो छात्रों के लिए जरूरी खबर है। नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग (National Council for Vocational Training) ने शनिवार 12 अगस्त 2023 को एमआईएस आईटीआई एआईटीटी जुलाई-अगस्त (MIS ITI AITT July-August result) परिणाम जारी कर दिया है। बता दें की रिजल्ट उम्मीदवारों को ईमेल के माध्यम से भेज दिया गया है और यह ऑनलाइन NCVT MIS की ऑफिसियल वेबसाइट (Official Website) में भी अवेलेबल है। इसकी ऑफिसियल वेबसाइट (https://www.ncvtmis.gov.in/) है।
जानकारी के अनुसार आईटीआई की प्रैक्टिकल और थ्योरी परीक्षा जुलाई के महीने में आयोजित की गई और 04 अगस्त 2023 तक पूरी हो चुकी थी। अब इसके परिणाम जारी कर दिए जा चुके हैं। नीचे दिए गए सीधे लिंक के माध्यम से एनसीवीटी एमआईएस आईटीआई परिणाम 2023 (NCVT MIS ITI Result 2023) देख सकते हैं।
NCVT MIS ITI Result 2023: ऐसे करें चेक
- सबसे पहले https://www.ncvtmis.gov.in/pages/home.aspx खोलें
- अब ITI Marksheet view link पर जाएँ
- अब Registration Number और Semester Details भर दें
- अब सबमिट बटन पर क्लिक करें
- अब मार्कशीट डाउनलोड करें और प्रिंट आउट निकाल लें
Direct links NCVT MIS ITI AITT CTS august result & Marksheet 2023
Official website >> https://www.ncvtmis.gov.in/pages/home.aspx