Cloudburst In Kullu: धरती पर कुदरती कहर, कुल्लू में बादल फटने से कई रास्ते बंद, पानी में समा गए घर, देखें वीडियो

Cloudburst In Kullu: मौसम का कहर धरती पर सामने आ रहा है और कुल्लू में बादल फटने से हालत बिगड़ गए है

Update: 2022-07-06 08:51 GMT

Kullu Cloudburst Latest News: मौसम का कहर धरती पर सामने आ रहा है और कुल्लू में बादल फटने से हालत बिगड़ गए है। तो वही पहाड़ों से लेकर तटीय इलाकों तक समस्या बढ़ती जा रही है। कुल्लू में बादल फटने से नाला उफान पर आ गया। कई लोग लापता है। मुंबई-दिल्ली बारिश से बदहाल हो गए हैं। इन बड़े शहरों की रफ्तार धीमी पड़ गई है।

तो वही दिल्ली, मुंबई, राजस्थान, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, केरल में गरज-चमक के साथ बारिश हो रही है। दिल्ली में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

कुल्लू में बादल फटने से हालत खराब

हिमाचल प्रदेश में भी बारिश कहर बन रही है। राज्य के कुल्लू जिला में भारी बारिश एवं बादल फटने से हालत खराब हो गए है वही मणिकर्ण घाटी के चोज नाला में बाढ़ आ गई है, जिससे पार्वती नदी के किनारे बने रेस्टोरेंट और कई घर के बह जाने की जानकारी है। हादसे में लोगों के भी बहने की आशंका जताई जा रही है। बारिश और बादल फटने से शिमला जिले के रामपुर में लैंड स्लाइड की वजह से नेशनल हाईवे बंद हो गया है।



इस तरह की बर्बादी

कुल्लू में बाढ़ के कारण 4 लोग लापता हैं। इस घटना में 3 मकान, 1 गेस्ट हाउस, 3 कैंपिंग साइट, 1 गौशाला समेत 4 गाय बह गई। लापता हुए लोगों में सुंदरनगर निवासी रोहित, राजस्थान के पुष्कर राज निवासी कपिल, धर्मशाला के राहुल चौधरी और बंजार के अर्जुन शामिल हैं। खबरों के तहत 3 कैंपिंग साइट मलबे में पूरी तरह से नष्ट हो गई है, जबकि इस घटना में हीरा लाल, लता देवी, पैने राम और पन्नालाल के ढाबे भी बाढ़ की भेंट चढ़ गए हैं। इसके अलावा नानक चंद पैने राम और दुनीचंद के मकान भी बह गए हैं।

बचाव दल भी फंसा 

नुकसान का जायजा लेने के लिए निकली जिला प्रशासन की टीम सहित दमकल विभाग की गाड़ियां भूस्खलन के कारण रास्ता बंद होने से फंस गई हैं। जरी से थोड़ा-सा आगे मार्ग पर भूस्खलन हुआ है, जहां वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई हैं। इसी कतार में दमकल विभाग के वाहन सहित प्रशासनिक अमला भी फंसा हुआ है।

दूसरी ओर, चोज गांव का संपर्क पार्वती नदी पर बने पुल के बह जाने से कट गया है। लोगों की मानें तो इस बाढ़ में काफी नुकसान हुआ है। पार्वती नदी और चोज नाला संगम स्थल पर बने मकान और रेस्टोरेंट बह गए हैं। इन मकानों और रेस्टोरेंट में कितने लोग थे, अभी तक स्थिति साफ नहीं हो पाई है।

Tags:    

Similar News